जनपरिषद अपनी स्थापना से ही लगातार राष्ट्रीय एव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई रचनात्मक कार्य कर रही है – हेमा बैजल संस्था की ओर से संबधित क्षेत्र के अविस्मरणीय योगदान करने वालो का सम्मान किया

RAKESH SONI

जनपरिषद अपनी स्थापना से ही लगातार राष्ट्रीय एव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई रचनात्मक कार्य कर रही है – हेमा बैजल

संस्था की ओर से संबधित क्षेत्र के अविस्मरणीय योगदान करने वालो का सम्मान किया

सारनी।अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था जन परिषद के सारनी चैप्टर के स्थापना समारोह में आज यूनिवर्सल टाइटेनिक ब्यूटी, एडमिरा मिसेज आगरा, मिसेज दिल्ली एनसीआर और मिसेज इंडिया जैसे 3-3 ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी सुश्री हेमा बैजल जी, जन परिषद के संयोजक राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार-समाजसेवी रामजी श्रीवास्तव जी, जन परिषद के प्रांतीय सचिव नितिन श्रीवास्तव जी, की गरिमामयी उपस्थिती मे आमला सारनी क्षेत्र के विधायक डा० योगेश पड्राग्रे, सारनी एमपीजीसी एल मुख्य अभियंता आरके गुप्ता,सारनी एसङीओपी महेंद्र सिंह चौहान,नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम, स्वच्छता निरिक्षक कमल किशोर भावसार, सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वें, शासकिय महाविधालय बगड़ोना की प्राचार्य प्रमिला

बाधवा,समाजसेवी सुनिल सरियाम, कालीमाई व्यपारी संघ अध्यक्ष रमेश हरोड़े,समाज सेवी विनय मालवीय,शैलेष चौघरी, नपा उपाध्यक्ष भीम बहादूर थापा, ग्राम भारती महिला मंडल शोभापूर, वृद्धाश्रम सारणी,नगर पालिका परिषद सारणी, का समारोह में संस्था की ओर से संबंधित क्षेत्रों में अविस्मरणीय योगदान हेतु सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मिसेज इंडिया हेमा बैजल,जन परिषद के संयोजक राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार-समाजसेवी रामजी श्रीवास्तव जी, जन परिषद के प्रांतीय सचिव नितिन श्रीवास्तव ने कहाँ की जन परिषद अपनी स्थापना से ही लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई रचनात्मक कार्य कर रही है साथ ही समाज सेवा के नए आया स्थापित करने वाली अपने क्षेत्रों की विभिन्न उत्कृष्ट संस्थाओं का सम्मान करती है इसी क्रमं में बैतूल जिले से जिस संस्था ने अपना कार्य प्रारंभ कर राष्ट्रीय स्तर अपनी पहचान बनाई उस संस्था का बैतूल जिले में भी विस्तार आवश्यक है इसलीए बैतूल के विभिन्न चैप्टरो में जन परिषद का विस्तार किया जा रहा है

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी जन परिषद सारनी के अध्यक्ष अब्दूल रहमान, महासचिव रंजीत सिह, जन परिषद घोड़ाड़ोगरी के अध्यक्ष विशाल बतरा,पत्रकार विलाश चौधरी,छविनाथ भारद्वाज,रफिक अंसारी,विजय रघुवशी, अजय रघुवशी,भाजपा सारनी मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम, ग्रामिण अध्यक्ष मोहन मोरे,मंहामत्री प्रकाश शिवहरे,विनय मदने, बाबू सिह,योगेश बर्डे, प्रकाश डेहरीया, प्रवीण सोनी,तसलिमअंसारी,मुकेश यादव,अमित राय,दिनेश यादव, सहित पत्रकारगण व जनप्रतिनिधी आमंत्रित अतिथि गण मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!