उत्कृष्ट कार्यो के लिए श्री योग वेदांत सेवा समिति सम्मानित हुई समितियां सामाजिक हित में कार्य करें :- हेमंत खंडेलवाल

RAKESH SONI

उत्कृष्ट कार्यो के लिए श्री योग वेदांत सेवा समिति सम्मानित हुई
समितियां सामाजिक हित में कार्य करें :- हेमंत खंडेलवाल

बैतूल। पर्यावरण दिवस पर सोमवार को मां शारदा सहायता समिति व नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन बैतूल द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई उद्यान रामनगर में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल को पर्यावरण की सुरक्षा व स्वच्छता के क्षेत्र में किये गए भागीरथ प्रयास एवं समिति के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र व तुलसी पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि समितियां समाज हित में कार्य करें। समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण हेतु सार्वजनिक स्थलों व आश्रमों में अनेक प्रजातियों के पौधों का रोपण तो किया ही जाता है साथ ही जिला स्तर पर 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस आयोजित कर इसके महत्व व पौधारोपण प्रेरित भी किया जाता है। साथ ही समय समय पर जरूरतमंदों की अन्न, वस्त्र, कम्बल, बर्तन, फल व दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं वितरित कर नि:स्वार्थ भाव से सेवा की जाती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश मदान व समिति के सदस्यों द्वारा वृक्षों को रक्षासूत्र बांधकर आरती भी की गई। आयोजित कार्यक्रम में समिति जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ युवा सेवा संघ जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी, एस डी ओ पी सृष्टि भार्गव, उत्तम दीक्षित, पत्रकार संजय शुक्ला, सुनील द्वीवेदी, नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, सी एम ओ अक्षत बुंदेला, अशोक कटारे, शैलेन्द्र बिहारिया, तूलिका पचौरी, संदीप सोलंकी, बंडू माकोड़े, दीप मालवीय, किशोरी झरबड़े, प्रभाशंकर वर्मा, सुरेंद्र कुंभारे व महिला उत्थान मंडल की अध्यक्ष रूपा विश्वकर्मा, हिताक्षी विश्वकर्मा, यश्विनी विश्वकर्मा, अमिता परमार, शोभा चंदेल, ज्योति साकरे, पूजा अमझरे सहित अन्य साधक भाई बहन मौजूद थे। समिति द्वारा सम्मानित किए जाने पर मां शारदा सहायता समिति व रेल्वे मजदूर यूनियन बैतूल का आभार व्यक्त किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!