स्वर्ण जयंती समारोह में बैतूल से श्री मोतीलाल कुशवाह सम्मिलित होंगे।
सारनी। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत कला अकादमी भोपाल के निदेशक जयंत माधव भिसे ने बताया कि यह वर्ष अकादमी का स्वर्ण जयंती वर्ष है। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन खजुराहो में दिनांक 20 फरवरी से 26 फरवरी तक कार्यशाला के रूप में आयोजित किया गया है। जिसमें संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत के सह प्रांत महामंत्री मोतीलाल कुशवाह समन्वय के रूप में बैतूल से सम्मिलित हो रहे हैं। संगीत अकादमी भोपाल ने मध्य भारत प्रांत के लिए श्री कुशवाह को समन्वयक नियुक्त किया है। संगीत अकादमी ने स्वर्ण जयंती वर्ष को दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय नृत्य समारोह में नई शैली गतिविधी “लयशाला” भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों के श्रेष्ठतम गुरूओ एवं शिष्यों संगम रखा है। इस अवसर पर देश भर से भारतीय नृत्य शैलियों के गुरूओं और श्रेष्ठ कलाकारों को भी आंमत्रित किया जा रहा है। संस्कार भारती के लिए यह गौरव की बात है। संस्कार भारती कला और साहित्य की अखिल भारतीय संस्था है जो कि 1981से अपने स्थापना काल से नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान कर रही है। मध्य भारत प्रांत के उपाध्यक्ष अंबादास सूने ने बताया कि श्री मोतीलाल कुशवाह समन्वयक के रूप में 19 फरवरी को खजुराहो के लिए प्रस्थान करेगें ।