श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा समिति सूरत गुजरात से 108 मीटर चुनरी लेकर आए  जन्मोत्सव पर माँ पुण्य सलिला सूर्यपुत्री ताप्ती को भेट की जाएगी 108 मीटर लम्बी चुनरी

RAKESH SONI

श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा समिति सूरत गुजरात से 108 मीटर चुनरी लेकर आए 

जन्मोत्सव पर माँ पुण्य सलिला सूर्यपुत्री ताप्ती को भेट की जाएगी 108 मीटर लम्बी चुनरी

बैतूल। पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती के अंतिम छोर सूरत गुजरात से श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा समिति का चार सदस्यीय दल श्री शरद खण्डेलवाल के नेतृत्व में शिवधाम बारहलिंग पहुंचा। यहां पर उनका मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रामकिशोर दयाराम पंवार ने हार्दिक स्वागत किया और उन्हे शाल एवं श्री फल देकर सम्मानित किया। श्री पंवार ने श्री खण्डेलवाल को उनकी लिखी किताब मेरा बेतूल और कहानी संग्रह काला गुलाब की एक – एक प्रति भेट की। चार सदस्यो के संग श्री खण्डेलवाल अपने संग बैतूल से लगभग 750 किमी दूर स्थित सूरत में की श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा समिति सूरत गुजरात की ओर से प्रति वर्ष भेट की जाने वाली 108 मीटर चुनरी लेकर आए ।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के बैनर तले मां सूर्यपुत्री ताप्ती को जीण माता सेवा समिति सूरत गुजरात के सौजन्य से भेट की जाने वाली 108 मीटर लम्बी चुनरी एवं सुहाग सामग्री शिवधाम बारहलिंग में भेट की जाएगी। 6 जुलाई दिन बुधवार , अषाढ शुक्ल सप्तमी दिन को प्रातः 10 बजे मां ताप्ती की बहती जलधारा में मां को समिति की ओर से समिति के पदाधिकारी एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा मां ताप्ती को भेट की जाएगी। मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश की ओर से इस बार जिला मुख्यालय पर ताप्ती जन्मोत्सव के शुभ अवसर प्रसादी भंडारे का आयोजन करने जाना था उसे आदर्श आचार संहिता एवं मतदान दिवस होने के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब प्रसादी भंडारा शिवधाम बारहलिंग में होगा। मीडिया सेंटर के सामने मां ताप्ती जी के छायाचित्र पर रोशनी से सजाई जाएगी। समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर दयाराम पंवार ने बताया कि जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में सिवनी मध्यप्रदेश से गुरूदेव ज्योतिषाचार्य एवं माँ बगलामुखी साधिका तपस्वी संत माँ ज्ञानेश्वरी देवी उपस्थित रहेगी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!