पत्रकार पंकज सोनी के साथ हुई मारपीट के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन
सारनी। पत्रकार पंकज सोनी के साथ हुई मारपीट के मामले में विरोध दर्ज कराते हुए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ईकाई सारनी द्वारा एसडीओपी राकेश जैन को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पत्रकार संघ के संभाग अध्यक्ष अब्दुल रहमान, संभागीय सचिव विशाल बत्रा, जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष छविनाथ भारद्वाज ने बताया की आए दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, ठीक ऐसे ही जिले के स्थानीय अखबार के संपादक पंकज सोनी पर भी कुछ महिलाओं ने हमला किया, जिससे पत्रकारों में आक्रोश है। पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकार पंकज सोनी के साथ हुई मारपीट की घटना जांच करने और कार्यवाही की मांग की। इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से एसडीओपी को अवगत कराया गया की पत्रकार पंकज सोनी पर उनके निवास में घुसकर कुछ महिलाओं एवं दो युवकों द्वारा घर से निकालकर सड़क पर लाकर मारपीट की गई। पत्रकार पंकज सोनी पूर्व से ही अपने बाएं पैर में फ्रैक्चर होने से स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। इस मारपीट में उनके फ्रैक्चर बाएं पैर में गंभीर पीड़ा बढ़ गई है। वही श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मांग करी की हमला करने वाली महिलाओं की जांच की जाएं एवं महिलाएं कहां काम करती है, क्या काम करती है, इन महिलाओं का किन लोगों से मेलजोल है, इनकी सीडीआर की जांच की जाएं। इसके साथ ही बैंक खातों की जांच हो। पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार पंकज सोनी पर हुए हमले को प्रायोजित और सुयोजित हमला जैसा प्रतीत हो रहा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अब्दुल रहमान, विशाल बत्रा, रंजीत सिंह, विजय रघुवंशी, काली चौरासे, विलास चौधरी, छविनाथ भारद्वाज, सुधा चंद्रा, भीम बहादुर थापा, हेमंत रघुवंशी, अशोक बारंगे, ब्रजकिशोर भारद्वाज, संदीप झपाटे, राकेश सोनी, प्रवीण सोनी, अनिरुद्ध चौधरी, दिनेश यादव सहित अन्य कई पत्रकार मौजूद रहे।