मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शॉर्ट फिल्म, गीत, कविता एवं स्लोगन आमंत्रित।
बैतुल:- मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों एवं जिले के आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता के एक मिनट से डेढ़ मिनट का वीडियो बनाकर सहायक प्राध्यापक एवं नोडल अधिकारी सेन्स प्लान 2022 जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल प्रो. मनोज घोरसे के मोबाइल नंबर 8966981823 पर 16 जून 2022 से 23 जून 2022 तक भेज सकते हैं।
इस कार्य के लिए जिला सहायक नोडल अधिकारी डॉ. सुखदेव डोंगरे से सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।