शिवा इलेवन ,क्लासिक गोल्ड, पुलिस इलेवन बेतूल, महाकाल इलेवन बोरी सुपर सेमी फाइनल में पहुंची
आज दो सेमीफाइनल एवं रंगारंग फाइनल मुकाबला खेला जाएगा
सारनी । बाबा मठारदेव खेल आयोजन समिति के तत्वाधान में चल रही बाबा मठारदेव क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें दिन चार क्वाटर फाइनल मैच खेले गए।दिन का पहला मैच शिवा 11 वर्सेस ईगल स्टार बाकुड़ के बीच खेला गया जिसमें शिवा 11 ने जीत दर्ज कर ली। दिन का दूसरा मैच एस सी सी सारणी वर्सेस क्लासिक गोल्ड के बीच हुआ जिसमें क्लासिक गोल्ड ने 25 रनो से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी।तीसरा मैच पुलिस 11 बेतूल वर्सेस स्प्रेडिंग इस्माइल बेतूल के बीच खेला गया जिसमे पुलिस 11 बेतूल ने आसान जीत दर्ज कर ली और चौथा मैच जय हो आमला वर्सेस महाकाल बोरी के बीच खेल गया जिसमे महाकाल बोरी ने जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। क्वाटर फाइनल मुकबलो मे आये हुए अतिथि मे थाना प्रभारी रतनाकर हिंग्वे, रंजीत सिंह, भीम बहादूर थापा, विलाश चौघरी,मुकेश यादव, सैयद रियाज,पंकज उपाध्याय, पंचु खान, गुरुस्वामी अरोलू, शेख जुनैद, सुनील तंगापन, अक्षय जोशी,
इस अवसर समिति के अजय डांगी, मुज़फर खान, यमल शर्मा, हेमंत धोटे योगेश बिहारे, लतेश साबरे,शफ़ात खान, हसीन, आकिब, हरीश शैलू , विक्की, हितेन, सोनू, हर्ष , प्रफुल्ल, बाबा वर्मा, बाबा अख्तर, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे टूर्नामेंट के अंतिम दिन दो सेमीफाइनल एवं फाइनल खेला जाएगा