धर्मातरण के खिलाफ शंखनाद – बोले आदिवासी हम ईसाई नही हो सकते । ठिठुरती ठंड मे भी धर्मातरण के विरोध मे इक्ठा हुए हजारो आदिवासी

RAKESH SONI

धर्मातरण के खिलाफ शंखनाद – बोले आदिवासी हम ईसाई नही हो सकते ।

ठिठुरती ठंड मे भी धर्मातरण के विरोध मे इक्ठा हुए हजारो आदिवासी

 

राजकमल गुप्ता शाहपुर संवाददाता। 

शाहपुर। आज बैतूल जिले के शाहपूर विकास खंड मे हजारो की संख्या मे आदीवासीयो ने धर्मातरण के विरोध मे हुकांर भरी और धर्मातरित व्यक्तियो को अनुसूचित जनजाति की सूचि से बाहर करने का आव्हान सरकार से किया और इसके लिए जमीन से लेकर संसद के गलियारे तक आखिरि दम तक लडना होगा और अपने हक की लडाई के लि घरो से निकलना होगा तभी सफलता मिलेगी।

  आज शाहपूर के मैदान मे ठिठुरती ठंड मे भी हजारो की सख्या मे आदिवासी समाज इक्ठा हुआ और विशाल रैली निकाली रैली के पूर्व 

उपस्थित जनसमूह को कार्यक्रम के मुख्यवक्ता द्वारा सम्बोधित किया गया जिसमे उन्हाने कहा की।

 

इसराइल के माध्यम से आदिवासी समाज ने समस्त विधायक सांसदों को डी लिस्टिंग बिल को सांसद उठाकर अनुच्छेद 342 परिवर्तन करने के लिए संसदीय पटल पर कर रख इसमें धार्मिक प्रतिबंध लाने के लिए आव्हान किया है, जो प्रयास कार्तिक उराव जी का अधूरा रहे गया है उसे पूर्ण करके अधिवासी समाज को न्याय दिलाने में मदद करे।

मुख्य वक्ता के रूप में डॉ . महेंद्रसिंह काल्या सिंह चौहान (जनजाति सुरक्षा मंच बैतुल जिला संयोजक ) एवं सह -संयोजक श्री . छोटूसिंह उईके एवं शाहपुर विकासखंड के संयोजक श्री . मनीष कुमरे थे एवं कोरकु समाज से समाजिक कार्यकर्ता श्री.भुरेलाल चौहान जी थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!