शैलेन्द्र दुबे लगातार तीसरी बार निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित हुए।

सारनी। अखिल भारतीय पावर इंजीनियर्स फेडरेशन की चेन्नई में हुई आम सभा में देश भर से आए बिजली इंजीनियर्स ने लगातार तीसरी बार शैलेन्द्र दुबे को चेयरमैन निर्विरोध चुना है। तेलंगाना राज्य के पी रत्नाकर राव को सेक्रेटरी जनरल के पद पर निर्वाचित किया गया। यूनाइटेड फोरम उत्पादन क्षेत्र सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि श्री शैलेन्द्र दुबे जी के नेतृत्व में पावर सेक्टर में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। जिसके कारण पावर सेक्टर के कार्मिकों का मनोबल बढा है। यूनाइटेड फोरम मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री वी के एस परिहार के नेतृत्व में प्रदेश में फोरम को संगठित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से सभी पेंशनर्स को भी संगठित कर फोरम को सुदृढ बनाने के लिए प्रांतीय सचिव प्रभुनारायण नेमा का मार्गदर्शन मिल रहा है। चेन्नई में सम्पन्न हुई आल इंडिया इंजीनियर्स फेडरेशन की आम सभा में केरल, तमिलनाडू,महाराष्ट्र,पंजाब,दिल्ली, उत्तराखंड ,ओडिशा,हरियाणा, झारखंड,असम,उत्तरप्रदेश,गुजरात,कर्नाटक,जम्मू-कश्मीर,आंध्रप्रदेश,पुड्डुचेरी,मध्यप्रदेश, मेघालय , हिमाचल प्रदेश,छत्तीसगढ सहित अनेक राज्यों से पावर सेक्टर के अभियंता उपस्थित हुए। श्री शैलेन्द्र दुबे जी को लगातार तीसरी बार चेयरमैन बनने पर फोरम के प्रांतीय अध्यक्ष व्ही.के.एस.परिहार,मध्य क्षेत्र कंपनी संयोजक आर एस कुशवाह, प्रांतीय सचिव प्रभुनारायण नेमा, प्रांतीय प्रचार सचिव लोकेंद्र श्रीवास्तव समेत अनेक कंपनी संयोजक, पेंशनर्स प्रकोष्ठ के अध्यक्षों ने श्री दुबे जी को बधाई दी है।