Sevanth-pay commission: यूनाइटेड फोरम की संगठित शक्ति के कारण सांतवा वेतनमान मिला – परिहार।

RAKESH SONI

यूनाइटेड फोरम की संगठित शक्ति के कारण सांतवा वेतनमान मिला – परिहार।

सारनी। यूनाइटेड फोरम फार पावर एम्पलाइज एन्ड इंजीनियर्स की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक मानस भवन मुख्य मंत्री निवास रोड भोपाल में फोरम के प्रांतीय अध्यक्ष व्ही.के.एस.परिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर आऊटसोर्स के बसंत चौहान ने आऊटसोर्स कर्मचारियो की समस्याओ को विस्तार से रखते हुए फोरम से अपेक्षा की है कि आऊटसोर्स कर्मियो को नियमित जाए। संविदा कर्मी विनोद कटारे ने नीती गत अपनी बात रखी और कंपनी प्रबंधन द्वारा शोषण को लेकर चिंता जताई। प्रभुनारायण नेमा प्रदेश सचिव ने पेन्शनर्स प्रकोष्ठ की गठन की जान कारी दी। श्री नेमा ने कहा कि फोरम ने अपने स्थापना काल से सभी केडर के लिए लगातार पत्राचार कर समस्याओ का समाधान निकला है।सतपुडा ताप विद्युत गृह से योगेन्द्र ठाकुर ने फ्रिंज बेनेफिट्स की मांग करते हुए नाइट शिफ्ट अलाउंस में वृद्धी की मांग है। वेतन विसंगती को लेकर भी एक ज्ञापन फोरम के प्रांतीय अध्यक्ष व्ही.के.एस.परिहार को विद्युत मण्डल कर्मचारी यूनियन की ओर से ज्ञापन देकर निराकरण की मांग की है। साथ यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने फोरम के प्रांतीय अध्यक्ष व्ही.के.एस.परिहार को सतपुडा ताप विद्युत गृह में ठेका श्रमिको के खुले आम शोषण पर अंकुश लगाने की मांग की है। आज कलेक्टर रेट रू 454 है जो अप्रैल से सितंबर तक लागु है। यहां तक कि अक्टूबर 23 से मार्च 24 का रेट अकुशल श्रमिक के लिए रू 378/- प्रति दिन है। ठेकेदार रू 310/- कोई 280/- देकर असंगठित कामगारो का खुला शोषण कर रहे है। सब मिली भगत के कारण यह संभव हो रहा है। समय पर भुगतान नही होता लेबर बैंक के चक्कर काट कर परेशान होती है। ईपीएफ की राशी कटौती मे भी भारी अनियमितता चल रही है। श्री परिहार ने कहा हम सब को मिल कर एक दूसरे का समर्थन कर सरकार को झुकाना होगा। पिछले अक्टूबर 23 में अन्य संगठनो के कारण आंदोलन को वापस लेना पडा। लेकिन फोरम अब अपने संगठित शक्ति पर निर्भर रहकर आंदोलन कर बोर्ड, कंपनी केडर, आऊटसोर्स,संविदा,पेंशनर्स और सीखो कमाओ योजना के कर्मी भी फोरम के साथ हैं । इस अवसर पर भोपाल से वाहिद खान , आर एस कुशवाह, बालाघाट से आई डी पटले, एस के पचौरी,आर के सोनी, सतना से एम जी सक्सेना, किनशुक नामदेव,पी शरणागत, लोकेंद्र श्रीवास्तव समेत सैकडो अधिकारी कर्मचारी मानस भवन मे उपस्थित होकर आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर फोरम को मजबूत बना ने सहयोग प्रदान किया।

Advertisements
Advertisements
TAGGED:
Share This Article
error: Content is protected !!