सेवा कार्य कर बनाया जन्मदिवस राजनीति सेवा कार्य का माध्यम :- रंजीत सिंह

RAKESH SONI

सेवा कार्य कर बनाया जन्मदिवस राजनीति सेवा कार्य का माध्यम :- रंजीत सिंह

 विधायक डॉक्टर पंडाग्रे पहुंचे जन्म दिवस समारोह में कहां कार्यकर्ताओं के लिए समर्पण भाव से संघर्ष करते हैं रंजीत सिंह

सारनी ।भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक, भोजपुरी एकता मंच के जिलाध्यक्ष, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष व आंमला सारनी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रतिनिधि रंजीत सिंह का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।

सिंह द्वारा सारनी मे स्थित वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों को भोजन करा कर बाबा मठारदेव व लाखा बंजारा वाले हनुमान जी का दर्शन कर नगर के लिए सुख समृद्धि और शांति की कामना की ।

रंजीत सिंह के प्रशंसकों द्वारा वृद्धाश्रम आश्रम सारनी, सारणी ग्रामीण मंडल, भोजपुरी एकता मंच,भाजपा कार्यालय सारणी, पत्रकार संघ, जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सारनी ,नगर पालिका में पार्षदों, नगरपालिका कर्मचारी संघ ठेकेदार यूनियन,भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ,व्यपारी संघ, अल्प संख्यंक मोर्चा, सप्रा फिलिग प्वाइट, मुकेश सोनारे राकेश बारंगे मित्र मंडली,

नोखेला ल जिवन साहू मित्र मंडली, रमेश पवार मित्र मंडली, जीपी सिह नन्हे सिह, भीम बहादूर थापा , छविनाथ भारद्वाज मित्र मंडली, प्रकाश शिवहरे मित्र मंडली, सुधीर यादव अम्मू मित्र मंडली, मालविय लान जगह जगह सैकड़ो जगह स्वागत किया गया।शोभापुर स्थित मालवीय भवन मे जन्म दिवस समारोह में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे पहुंचकर युवाओ को सरप्राइज देते हुए इस अवसर पर विधायक योगेश पंडाग्रे ने कहां की राजनीतिक पत्रकारिता सामाजिक खेलकुद के क्षेत्र में अलग ही पहचान बनाने में रंजीत सिह कार्यकर्ताओं के लिए समर्पण भाव से संघर्ष करते हैं

सभी के सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं इसीलिए रंजीत सिंह जी लोकप्रियता लगातार बढ़ी है इन्होंने सामाजिक एवं खेलकूद के सफल आयोजन कराकर युवाओं में अलग ही पहचान बनाई है। नपा अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहाँ की सरल व्यवहार सफल व्यक्तित्व की निशानी होता है रंजीत सिंह जी हमेशा है सरल सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के घनी है । इस अवसर पर रंजीत सिंह ने कहा कि सुबह से ही कार्यकर्ता सामाजिक संगठन द्वारा जो आभार प्यार और स्नेह मिला

उसके लिए मैं अभीभूत हूं छोटे से कार्यकर्ता के जन्मदिवस पर क्षेत्र के विधायक द्वारा कार्यक्रम स्थल पर अचानक पहुंचकर शुभकामनाएं दी । विधायक पंडाग्रे द्वारा छोटे से कार्यकर्ता का मान बढ़ाया सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थलों पर जन्मदिन मनाया उसका में हृदय की असीम गहराइयों से आभार करता हूँ ।उन्होंने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जो पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया , श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी

पदाधिकारी, पत्रकार गण, अधिकारी वर्ग,नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समस्त पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार , वरिष्ठ समाज सेवी राजेश आहूजा , दशरथ सिह जाट ,सुधा चंद्रा, जीपी सिह, नन्हे सिह, प्रकाश शिवहरे,भीम बहादुर थापा, राकेश बारगे,योगेश बर्डे,गणेश महस्की , मनोज ठाकुर , विजय वानखेडे, धमेन्द्र राय , छवि नाथ भारदाज , बाबी हैदर ,प्रवीण सोनी, मुकेश सोनारे, मुकेश यादव, राकेश सोनी एवं अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!