कांवडिय़ों के पैरों की मालिश करके की सेवा
श्री योग वेदांत सेवा समिति ने औषधियां व सत्साहित्य किया वितरित
बैतूल। सबकी खुशहाली व अच्छी वर्षा की कामना को लेकर विगत 21 वर्षों से भीमपुर के घोघरा घाट से मां ताप्ती का जल कांवड़ में लेकर श्री तपश्री क्लब चिचोली द्वारा हर वर्ष पैदल कांवड़ यात्रा आयोजित की जाती है। इस जल से छोटा महादेव पहुंचकर शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है।
यात्रा में कई किलोमीटर से पैदल चल रहे कांवडिय़ों का खेड़ी, देवगांव, भडूस होते हुए बैतूल पहुंचने पर जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। श्री योग वेदांत सेवा समिति के संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि श्री राधाकृष्ण धर्मशाला गंज में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के साथ श्रीकांत दीक्षित, नरेश शर्मा, प्रदीप खंडेलवाल, सदन आर्य, सुरेश पालीवाल व अन्य व्यापारियों द्वारा यात्रा का
फलाहार आदि से स्वागत किया गया साथ ही जैन दादावाड़ी पहुंचने पर डागा परिवार द्वारा भोजन व रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई। यहां श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के साधकों द्वारा सभी कांवडिय़ों के पैरों पर लगी चोट की मरहम पट्टी कर चिकित्सा की व मालिश तेल द्वारा चरणचंपी कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां, इंजेक्शन व संत श्री आशारामजी बापू का सत्साहित्य ऋषिप्रसाद व दिव्य प्रेरणा प्रकाश भेंट किया। तपश्री क्लब चिचोली के अध्यक्ष विजय राठौर सहित सभी कांवडिय़ों ने समिति द्वारा हर वर्ष नि:स्वार्थ भाव से की जा रही सेवा की सराहना की। कांवडिय़ों के सेवाकार्य में समिति के संरक्षक राजेश मदान के साथ डॉ.राजकुमार मालवीय, अनूप मालवीय, मोहन मदान, अजय देवकते सहित अन्य साधकों का सराहनीय योगदान रहा।