मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर वूमेंस टीम घोषित । बैतूल से अपना जलवा कप्तान के रूप में कल्याणी जाधव निभाएगी। 

RAKESH SONI

मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर वूमेंस टीम घोषित ।

बैतूल से अपना जलवा कप्तान के रूप में कल्याणी जाधव निभाएगी। 

 बैतूल /नर्मदा पुरम संभाग। जे .एस.आनंद ट्रॉफी अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन नर्मदापुरम की टीम घोषित। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्रा ने बताया की टीम इंदौर में अपने मैच खेलेगी। टीम की घोषणा सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन दिलीप नामदेव के बताये अनुसार की टीम इस प्रकार है।

1. अचला दुबे

2. अनन्या दुबे (उप कप्तान )

3. कल्याणी जाधव (कप्तान)

4. अनामिका रघुवंशी

5. सचि जैन

6. माही ठाकुर

7. रिषिता परिहार

8. शिवानी संतोरे

9. कृतिका गुर्जर

10. श्रीमाया डोंगरे

11. वेदांशी यादव

12. मीनल बर्डे

13. पल्लवी यादव

14. अलीशा यादव

15. सिद्धि दुबे

16. हिमांशी खरे

 कोच श्रीमती वर्षा पटेल 

टीम मैनेजर कुमारी खुशबू शर्मा

  हैं।नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों ने एवं सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

कोच मोहनीश मंसूरी डीसीए एकेडमी जिला बैतूल हेड कोच द्वारा बताया गया कि उनके प्रशिक्षण के माध्यम से बैतूल जिले से 4 बालिका का सीनियर मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ सीनियर वूमेंस के लिए सिलेक्शन हुआ है, जिसमें डीसीए एकेडमी बैतूल से कल्याण जादव कप्तान का नेतृत्व करेगी,सिद्धि दुबे ,

पल्लवी यादव,हिमांशी खरे, और जिसमें 1 गर्ल्स का आईएफसीए एकेडमी मीनल बरडे का सारणी से विकेटकीपर के रूप में सिलेक्शन हुआ है। 

सभी गर्ल्स को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के लिए शुभकामना देता हूं। जिस हिसाब से गर्ल्स अपने प्रदर्शन को आए दिन संभाग और स्टेट के लिए खेल कर अपने जीवन को एक नए मार्गदर्शन की ओर शरीर फिटनेस और बहुत सी चीजें जो गर्ल्स के लिए पुरुषों से भी बेहतर होते चली जा रही है। और साथ ही आईएफसीए एकेडमी कोच सारनी मुकेश भालेकर द्वारा बताया गया कि उनके निरंतर प्रशिक्षण के माध्यम द्वारा सारनी से मीनल बरडे का विकेटकीपर के लिए सिलेक्शन हुआ है , और साथ ही जिले की चार गर्ल्स का भी सिलेक्शन हुआ है। जिसमें संभाग की जो टीम निर्धारित हुई है । उसका नेतृत्व कल्याणी जाधव बैतूल के कप्तान द्वारा किया जा रहा है। मैं उनको भी बहुत-बहुत बधाई और एकेडमी के सभी बॉयज एंड गर्ल्स की ओर से भी मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे शिखर पर पहुंचे जहां उन्हें अपने मां बाप पर गर्व हो एक छोटी सी जगह से निकलकर अपनी प्रतिभा को कई लोगों के बीच में रखना बहुत बड़ी बात है जिस हिसाब से नारी शक्ति पुरुष शक्ति से भी आगे निकलते जा रही है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!