सिनियर गर्ल्स क्रिकेट ट्रायल26 मार्च को बैतूल के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा l
लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल सीनियर क्रिकेट ट्रायल 26 मार्च शाम 4:00 बजे से।
Contents
बैतूल। सूचना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित सीनियर गर्ल्स क्रिकेट ट्रायल का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल में 26 /3/2023 को शाम 4 बजे से रखा गया है । जिसे भी ट्रायल में शामिल होना है, वो अपने मूल दस्तावेज आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, तीन साल की मार्कशीट लाना अनिवार्य है । जिले की सभी महिला खिलाड़ी इस ट्रायल में शामिल हो सकते है। डीसीए के उपाध्यक्ष डा. नितिन देशमुख ने बताया कि ट्रायल में जो महिला सिलेक्ट होगी। बैतूल महिला टीम बनने के बाद होशंगाबाद में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट खेलने के लिए होशंगाबाद जाएंगी।
अधिक जानकारी हेतु जिला क्रिकेट एकेडमी के कोच मोइज मंसूरी से संपर्क कर सकते हैं (7000662399)
Advertisements
Advertisements