स्व. विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय खिलाड़ियों के खेल का स्तर सुधरा :- किशोर बरदे

RAKESH SONI

स्व. विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय खिलाड़ियों के खेल का स्तर सुधरा :- किशोर बरदे

आयोजन समिति के अथक प्रयास परिश्रम और समर्पण से बड़ते जा रही प्रतियोगिता की भव्यता:- एपीएम जितेंद्र प्रसाद

सारनी। स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल की स्मृति में जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एवं वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतीयोगीता का भव्य शुभारंभ पाथाखेड़ा के फुटबाल ग्राउण्ड मे हुआ।आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिहं, किशोर बरदे, भीम बहादूर थापा,नन्हे सिहं,सुधा चन्द्रा,नागेन्द्र निगम, जगदीश पवार, प्रकाश शिवहरे, अमीत सप्रा, गणेश महस्की, प्रमोद सिह, मुकेश भालेकर, राजू बत्रा के बताया की आज के शुभांरभ मे मुख्य अतिथी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे डब्लू सी एल के जीएम आपरेशन जीतेन्द्र गुप्ता डब्लू सी एल ऐेपीएम जीतेन्द्र प्रसाद ,

सचिन नागर, बायानी सर, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सारनी थाना प्रभारी अरविन्द कुमरे, चौकी प्रभारी दिलीप यादव, विधानसभा प्रभारी पीजे शर्मा, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजू पवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम वेकोली के श्रमिक यूनियनों के नेता प्रमोद सिह , श्रीकात चौधरी , संजय सिह, ओमकार शुक्ला,भरत सिह, सुनील सरियाम,व्यापारी संघ के रमेश हारोडे, के आतीथ्य मे सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा की आयोजन समिति एवं खेल प्रेमियों की माग पर इस ग्राउंड में सांस्कृतिक मंच एवं दर्शकों के बैठने के लिए सीडीयो का निर्माण किया गया है। आयोजन समीती के द्वारा हाई मास्क लाइट की माग की जा रही है जिसे भी जल्द पुरा किया जएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वेकोली के आपरेशन जीएम जीतेन्द्र गुप्ता ने कहा की आयोजन समीती इतने बड़े आयोजन के लिए बधाई की पात्र है क्षेत्र में कई प्रतीयोगिता का आयोजन होता है पर ये प्रतीयोगीता का स्तर सब से उपर है।कार्यक्रम को श्रमिक नेता भरत सिह ने भी संबोधित किया। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे आयोजक समीती के संरक्षक रंजीत सिंह ने कहा की लगातर 14 वर्षों से स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल जी की स्मृति मे प्रतीयोगीता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे 64 टीमे हिस्सा लेती है लगभग 1500 खिलाड़ी प्रतियोगिता मे अपने खेल का प्रदर्शन करते है प्रथम पुरूस्कार एक लाख इकावन हजार रूपये या बुलट मोटरसायकल और द्वीतीय
पुरूस्कार 75 हजार रुपये या टीवीएस की मोटर सायकल ।के साथ मेन ओफ दी सीरीज,मेन ऑफ द मैच के साथ कई आकर्षक पुरूस्कार दीया जाता है इस प्रतियोगिता में कई राष्टीय स्तर के खिलाडीयो के साथ स्थानीय खिलाडीयो के खेलने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता में नगर पालीका सारनी पुलिस प्रशासन डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के साथ नगर के कई प्रतिष्ठित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों जनप्रतिनिधियों के साथ खेल प्रमीयो और आम जनो का सहयोग प्राप्त होता है सभी के सहयोग से प्रतियोगिता का संचालन होता है वेकोली के प्रतिष्ठीत खिलाड़ी अजय प्रजापति बंटी प्रण्ड्राग्रे मुकेश भालेकर एवं पार्षद बन्धुओ का विशेष सहयोग प्राप्त होता है । इस अवसर पर राकेश बारगे, मोनू साहू, योगेश बर्डे, संजीत चौधरी, मुकेश यादव, देवेन्द्र सोनी, बिज्जू बानखेड़े, ललन यादव, हरेन्द्र भारती, अमित अग्रवाल, रवि यादव, सुनील सिंह, राजा गोहे,आदित्य भारती,संदीप झपाटे, धमेन्द्र राय,अजय साकरे, गोलू राजपूत, दीपक पटेल, राहूल कापसे, शुभम जैन, दिलीप झोड, लक्ष्मण साहू, राहूल बर्डे, रामकिशोर बामने, सुखराम वर्मा, बिन्नी राय, राकेश वस्त्राणे, बाबू झा, हलचल गुप्ता, दिलीप विश्वकर्मा, राहुल भारती, तुषार सिह, रोहित अग्रवाल, प्रविण आम्रवंशी, सुजीत सिह, रमेश पवार, मिन्टू राय एवं अन्य अतिथी उपस्थित थे ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच ईगल स्टार बाकूड ने जीता

प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच ईगल स्टार बाकूड एवं जे एम एस इलेवन बगडोना के बीच खेला गया। ईगल स्टार बाकूड इलेवन ने टॉस जीतकर बैटिग करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए ईगल स्टार ने 10 ओवर में 105 रन बनाए। कुष्णा ने 15 गेन्द मे 36 रन बनाये। 105 रन का पिछा करते हुए जे एम एस इलेवन 48 रनो मे ढेर हो गयी ईगल स्टार बाकूड 58 रनो से मैच जीत लिया । मैंने आफ द मैच ईगल स्टार बाकूड के कुष्णा रहे जिन्होंने 15 गेंद पर 36 रन की धुआंधार पारी खेली।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!