स्व सुरक्षा निधी समिति ने अध्यक्ष को सोपा पत्र। 

RAKESH SONI

स्व सुरक्षा निधी समिति ने अध्यक्ष को सोपा पत्र। 

 सारनी। स्व सुरक्षा निधी समिति सारनी के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि पावर इंजीनियर एड एमपलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय मिश्रा जी को समिति की ओर से कंपनी के कार्मिकों के लिए स्व सुरक्षा निधी समिति की सदस्यता ग्रहण करने के लिए निवेदन किया गया है । समिति सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत है ओर 1976 से सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के कर्मचारीयो एवं अधिकारीयो के हित में कार्य कर रही है । समिति वर्तमान में आकस्मिक निधन पर तत्काल आर्थिक सहायता राशि साठ हजार रुपये परिवार को देती है । फरवरी माह 2023 से यह राशि 75 हजार रुपये करना प्रस्तावित है । सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोगलिया जिला खंडवा,संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिहपुर जिला उमरिया , अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के साथ ही केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर में भी सदस्यो को अपडेट कर नये सदस्य बनाये जा रहे हैं । नये सदस्य सिंगाजी ताप विद्युत गृह ओर संजय गांधी ताप विद्युत गृह मे संभावनाऐ अधिक है । इस मौके पर एसोसिएशन महासचिव कुलदीप गुजर, जगदीश साहू रीजनल सेक्रेटरी, डाक्टर विजय रधुवंशी, संयुक्त निदेशक वित्त एवं लेखा नवनीत गुप्ता, अमन पटेल , सुनील सरयाम , जितेन्द्र वर्मा, जय साहू, सतीश बघेल, इरफान खान एव अंबादास सूने सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!