स्व सहायता समूह की प्रेरणा दीदियों की ऑनलाइन यूनिसेफ अधिकारी द्वारा चर्चा।
सारणी। ग्राम भा रती महिला मंडल द्वारा निर्मित 600 स्व सहायता समूह की प्रेरणा दीदियों से यूनिसेफ के माध्यम से समूह में जन जागृति लाने तथा समूह की प्रेरणा दीदियों के माध्यम से किए जा रहे कार्य हेतु आज दिनांक 19/12/2022 को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की लगभग 1000 से अधिक प्रेरणा दीदियों ने अपने अपने मोबाइल में ऑनलाइन यूनिसेफ s b c ऑफिसर मोनिका मौर्य जी द्वारा चर्चा की गई। प्रेरणा दीदी द्वारा प्रोजेक्ट विषय वस्तु प्रेरणा दीदियों द्वारा गर्भवती धात्री माताएं एवं 2 वर्ष के
बच्चों या 1000 दिन के बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा खानपान एवं जन समुदाय को जागृत करने के लिए बेबी शो एवं रंगोली प्रतियोगिता ,गायन प्रतियोगिता पर विशेष चर्चाएं की गई। प्रेरणा दीदियों द्वारा सर्व कार्य से गर्भवती माता , धात्री माता कोविड-19 टीकाकरण, 2 वर्ष तक के बच्चों की के टीकाकरण की जानकारी मिली। विषय संबंधित जानकारी दी जाने से समुदाय में जनजागृति दिखाई दे रही है।लगभग 104 मोबाइल ऑनलाइन थे ।प्रेरणा दीदियों द्वारा किए गए कार्यों को दृष्टिगत किया गया। सभी प्रेरणा दीदियों अपने अपने किए जा रहे कार्यों को बताया, साथ ही कार्यों के माध्यम से जन समुदाय किस प्रकार लाभान्वित हो रहा है ,बतलाया गया। प्रेरणा दीदियों द्वारा कोरोना एवं स्वास्थ्य संबंधी गायन को सराहा गया। जिससे समूह की प्रेरणा दीदियां अत्याधिक प्रसन्न हुई।