वार्षिकोत्सव में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी एवं चित्रकला का आयोजन।
सारणी। स्थानीय आदर्श गायत्री विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारणी में वार्षिक उत्सव के अवसर पर बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व निर्णायक डॉक्टर विजय रघुवंशी एवं डॉ श्याम बी घोटकर ने सरस्वती पूजन कर
प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा शालेय शिक्षण समिति अध्यक्ष श्री जे डी कवड़कर एवं वरिष्ठ समाजसेवी सोमलाल पाल, आर एस सोनी की उपस्थिति में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडलों का अवलेकन कर उत्साह वर्धन किया तथा उचित अंक प्रदान किये। प्रतियोगिता में छात्रों ने अम्लीय वर्षा ,चंद्रयान-3, पवन चक्की, आदर्श ग्राम, सौरमंडल, रोबोट ,जल शुद्धिकरण यंत्र ,पावर प्लांट ,ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, एवं अन्य विषयों के मॉडल बनाए थे। इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक विभाग के छात्रों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता कक्ष में नन्हे बच्चों द्वारा बनाए गए सुंदर चित्रों का भी अवलोकन किया तथा बच्चों द्वारा बनाए गए सुंदर चित्रों के लिए प्रशंसा की।
कार्यक्रम में शिक्षण समिति संरक्षक सदस्य सुंदरलाल बत्रा प्राचार्य जी. एस. ठाकुर प्रधान पाठक ए.एस. नगदे तथा विज्ञान प्रदर्शनी प्रभारी सुरेश जावलकर सह प्रभारी राजेश्वरी चौहान चित्रकला प्रभारी पुष्पा वराठे सह प्रभारी सुनीता अड़लक एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।