शालेय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता संपन्न
नर्मदापुरम बना चैम्पियन
बैतुल। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में 26 अक्टूबर से आयोजित 66वीं शालेय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग फाइनल में नर्मदापुरम ने ग्वालियर को हराकर खिताब हासिल किया, वहीं बालिका वर्ग में ग्वालियर संभाग, भोपाल को पराजित कर विजेता बना।
सांसद श्री डीडी उइके एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर की विशेष उपस्थिति में प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड तथा टी-शर्ट प्रदान किए गए। साथ ही ऑफिशियल्स, कोच, निर्णायक एवं प्रतियोगिता में सहयोगी अधिकारी कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। कार्यक्रम के अंत मे श्री संजीव श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।
Advertisements
Advertisements