महापरिनिर्वाण दिवस पर अनुसूचित जाति मोर्चा सारणी ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे ने कहा कि बाबा साहब का आज परिनिर्वाण दिवस है ,इस अवसर पर संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र के सभी अनुसूचित जाति जनजाति भाइयों और बहनों की ओर से तथा समस्त नगर पालिका क्षेत्र के नगर वासियों की ओर से सर्वप्रथम तथागत भगवान बुद्ध तथा बाबा साहब के श्री चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बाबा साहब ने हमें जो प्रेरणा दी है उन्हीं प्रेरणा का अनुसरण करते हुए क्षेत्र के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच कर इस नगर पालिका क्षेत्र में पूर्णता बाबा के मार्गदर्शन में ही क्षेत्र का विकास करूंगा। ।इस अवसर पर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी का संगठन एवं सभी मोर्चे अपने अपने कार्यक्रमों को बहुत सफल तरीके से निभा रहे हैं। आज के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष योगेश बर्डे महामंत्री प्रकाश डेहरिया के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को यह कहना चाहूंगा कि बाबा साहब की सहनशीलता ,समर्पण, त्याग, उच्च शिक्षा ,और धैर्य जैसे गुणों का अनुसरण कर राजनीति में अपनी सहभागिता निभाएं ,निश्चित ही सभी कार्यकर्ता एक अच्छा जनसेवक बनकर जनता की सेवा कर पाएंगे। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष योगेश बर्डे ने कहां की आज का यह कार्यक्रम गुणवंत बाबा मंदिर परिसर में इसलिए रखा गया है, गुणवंत बाबा भी सभी दलित भाइयों बहनों के इष्ट देवता माने जाते हैं , गुणवंत बाबा ने आम जनमानस का उद्धार किया। ठीक उसी तरह ही भगवान बुद्ध एवं हम सबके ईस्ट बाबा साहब अंबेडकर जी ने भी भारत में निवासरत सभी दलित परिवारों को सर उठा कर जीना सिखाया, आज के दिन भाजपा मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा उन्हें शत शत नमन करती है ।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्यत नगर उपाध्यक्ष जगदीश पवार , सुधा चंद्रा रूपलाल बेलवंशी ,प्रवीण सोनी ,गणेश महेशकी , रेवा शंकर मगरदे ,सुनंदा पाटिल ,छाया अतुलकर ,बबलू अतुलकर,अजय साकरे ,मुकेश ऊपरले ,रवि देशमुख ,मुकेश यादव, विनय मदन, रवि पांसे ,मुन्ना पाटिल, राजेश पट्टैया, बबलू नरे, नीरज नागले,संदीप झपाटे प्रदीप नागवंशी अमन झारबड़े सुनील सातंकर।