बुद्ध पूर्णिमा पर संत श्री आशारामजी आश्रम में हुए सत्संग
(भंडारा भी आयोजित हुआ)

बैतूल। वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा पर शुक्रवार को बैतूल के चिखलार स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम में प्रातः 11 बजे से जप, ध्यान, भजन, कीर्तन व सत्संग के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। श्री योग वेदांत सेवा समिति, बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि हर माह की पूर्णिमा पर आश्रम में कार्यक्रम आयोजित होते है। इस बार भी कार्यक्रम में पूनम व्रतधारी साधकों के अलावा अन्य कई साधकगण मौजूद थे।सभी ने एक दूसरे को वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी। हर पूर्णिमा पर जिलेभर से बड़ी संख्या में साधक आश्रम में दर्शन सत्संग के लिये आते है और मनोकामना पूर्ति हेतु वट वृक्ष की परिक्रमा करते है। आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ सुरेंद्र कुंभारे, प्रभाशंकर वर्मा, सरपंच किशोरीलाल झरबड़े, अलकेश सूर्यवंशी, एल बी गायकवाड़, टी सी पाल, बलवंत मदान, अजय देशमुख, महेश धान्डोले, किशन बामने, डॉक्टर राजकुमार मालवीय, रूपा विश्वकर्मा, मुन्नी बाई मालवीय, आशा भूमरकर, श्रीमती पाल सहित अन्य साधक मौजूद थे।