Sarni school samachar: 36 वर्षो बाद मिले केन्द्रीय विद्यालय के मित्र

RAKESH SONI

Sarni school samachar: 36 वर्षो बाद मिले केन्द्रीय विद्यालय के मित्र

सारणी। केन्द्रीय विद्यालय के इतिहास में 1988 ( 12वीं ) बैच के विद्यार्थियों का समूह पिछले दिनो पुन: मिलन समारोह में सारनी मे पुन:संगठित हुआ। 36 वर्ष के बिछोह के पश्चात् इन विद्यार्थियो का पुनर्मिलन एक अविस्मरणीय एवं रोमांचक आयोजन साबित हुआ।
समस्त विद्यार्थियों का ठहराव सारनी स्थित इरेक्टर हॉस्टल में हुआ,जहां से उन सभी ने अपने पुनर्मिलन कार्यक्रम का आरंभ मठारदेव बाबा के मंदिर से किया। मठारदेव बाबा का आशीर्वाद लेकर विद्यार्थियों ने सारनी भ्रमण किया l राम मंदिर, शॉपिंग सेंटर, सतपुड़ा बांध इत्यादि के भ्रमण के बाद विद्यार्थियों ने सारणी, पाथाखेड़ा एवं शोभापुर आवासीय क्षेत्रों का भ्रमण भी किया तथा अपने-अपने पूर्व आवास पर जाकर तस्वीरें भी लीं ताकि तस्वीरें दिखाकर अपने माता- पिता की यादों को भी पुनर्जीवित कर सकें।
तत्पश्चात् अपने ही विद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थियों के साथ संगठित होकर रात्रि भोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. पूर्व विद्यार्थियों में से राजकुमार सिंह, अमिता प्रसाद, मनिंदर सिंह, अनुराग दत्त, सुनील नरवरे एवं सपना बड़ोनिया द्वारा अपने जीवन संस्मरण भी प्रस्तुत किये गए. नृत्य, गायन एवं हंसी मजाक में कब रात्रि गमन हुआ पता ही नहीं चला…
अगले दिन विद्यार्थियों ने केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य स्टाफ से तयशुदा समय में मुलाक़ात कर अपना पूर्व और वर्तमान परिचय दिया। प्रधानाचार्य के लिए भी पूर्व विद्यार्थियों से मिलना सुखद अनुभव रहा।
विद्यार्थियों ने केन्द्रीय विद्यालय परिसर में अपनी कक्षाओं, प्रार्थना स्थल, खेल के मैदान, पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि स्थानों पर घूम कर अपने बचपन को फिर से जिया…और अंत में शाम को इरेक्टर हॉस्टल से सभी विद्यार्थियों ने नम आंखों से एक दूसरे से ‘फिर मिलेंगे’ के वादे के साथ विदा ली।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!