Sarni samachar: मठारदेव बाबा मेले में चाक-चौबंद रहेंगी व्यवस्थाएं,वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध, पार्किंग का स्थान तय करेगी पुलिस, 24 घंटे रहेगी सफाई व्यवस्था

RAKESH SONI

Sarni samachar: मठारदेव बाबा मेले में चाक-चौबंद रहेंगी व्यवस्थाएं,वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध, पार्किंग का स्थान तय करेगी पुलिस, 24 घंटे रहेगी सफाई व्यवस्था

मेला आयोजन को लेकर नगर पालिका में प्रशासनिक बैठक का आयोजन, पॉलीथिन पर रहेगा प्रतिबंध, सीढ़ियों का सुधार, रंगरोगन का कार्य के हुए टेंडर।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार 20 दिसंबर को श्री मठारदेव बाबा मेले के आयोजन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेले से संबंधित विभाग समन्वय बनाकर बेहतर आयोजन करेंगे। नगर पालिका द्वारा मेले में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की जाएंगी। मेले में इस बार सख्ती से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी।

नगर पालिका सभाकक्ष में शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, एसडीएम शाहपुर डॉ. अभिजीत सिंह, एसडीओपी रोशन कुमार जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम, नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया, टीआई देवकरण डेहरिया समेत अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, मेला समिति एवं भंडारा समिति के पदाधिकारी उपस्थित हुए। नगर पालिका द्वारा मेले की व्यवस्थाओं को लेकर तैयार की गई कार्ययोजना की जानकारी सभी को दी गई। नगर पालिका द्वारा मेले में साफ-सफाई, सीढ़ियों के रिपेरिंग का कार्य, रंग-रोगन, साज-सज्जा, पार्किंग, सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे, निजी सुरक्षा गार्ड, टेंट, लाइटिंग, पी.ए. सिस्टम समेत अन्य व्यवस्थाएं की जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि इनके टेंडर हो चुके हैं। स्वच्छता निरीक्षक केके भावसार ने बताया कि मेला परिसर, आधार मंदिर से शिखर मंदिर तक सफाई का के कार्य का एक चरण पूरा हो गया है। पुलिस विभाग ने पार्किंग चिन्हित स्थलों पर करने की बात की। पुलिस नपा के साथ मिलकर सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग एवं बैरेकेटिंग के लिए स्थल चिन्हित करेगी। एसडीओपी रोशन जैन ने कहा कि पार्किंग में खड़े रहने वाले वाहनों की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होगी। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि मेले में सभी विभागों के समन्वय से बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा मेले में आनंद उत्सव के तहत कई सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन भी किए जाएंगे। इस अवसर पर शासकीय कॉलेज बगडोना की प्राचार्य डॉ. रोशनी रजक, डॉ. पीएस राजपूज, परियोजना अधिकारी संगीता धुर्वे, सहायक अभियंता प्रमोद वरकडे, पीएससी घोडडोंगरी से डॉ. संजय बड़ोनिया, मठारदेव मेला समिति से डी. के. गौतम, ओमकार सिंह राजपूत, ज्ञानेश्वर पाटिल, डीएन दुबे, रूपेंद्र चौहान, तरूण पाल, विश्वनाथ ठाकरे, वन विभाग से मोहन राम, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीना, केएल सोनारे, आरएस सतवंशी, गुरूस्वामी एरूलू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!