Sarni samachar: सुशासन सप्ताह के तहत वार्ड 30 में आयोजित हुआ शिविर, 100 में से 35 शिकायतों का मौके पर निराकरण, हितग्राहियों को दिया योजना का लाभ

RAKESH SONI

Sarni samachar: सुशासन सप्ताह के तहत वार्ड 30 में आयोजित हुआ शिविर, 100 में से 35 शिकायतों का मौके पर निराकरण, हितग्राहियों को दिया योजना का लाभ

सारनी। केंद्र एवं राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए सुशासन सप्ताह शासन गांव की ओर अभियान की शुरूआत गुरुवार से हुई। इसके तहत नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार 22 दिसंबर को वार्ड क्र. 30 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में 100 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 35 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया।

नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा सुशासन सप्ताह शासन गांव की ओर अभियान के तहत वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि उक्त शिविर दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान के तहत शिविरों के माध्यम से केंद्र व राज्य शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जा रहा है। वार्ड 30 में आयोजित शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार,पार्षद रेखा मोहनलाल मायवाड़, उपयंत्री कमलेश पटेल, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, हितेश शाक्य, दिलीप भालेराव, राजेश बगाहे, योगेश धोटे, रामराज यादव, आरएस सतवंशी, समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में कुल 100 शिकायतें आईं। इनमें से 35 का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष शिकायतें समयसीमा में हल की जाएगी। सुशासन सप्ताह शासन गांव की ओर सप्ताह में निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। इसमें आम लोग अपनी समस्याएं रख सकते हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के शिविर भी यथावत जारी रहेंगे। शिविर में महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पशु चिकित्सा विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!