Sarni samachar: रविवार 15 को प्रातः 11बजे लगेगा ब्लड कैंप  गायत्री महायज्ञ की भी होगी पूर्णाहुति 

RAKESH SONI

Sarni samachar: रविवार 15 को प्रातः 11बजे लगेगा ब्लड कैंप 

गायत्री महायज्ञ की भी होगी पूर्णाहुति 

सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ में दूसरे दिन भी अनेकों नागरिकों ने यज्ञ में भाग लिया। व्यासपीठ से टोली नायक अविनाश खंडाग्रे तथा संगीत टोली के गंगाधर गायकवाड़, गणेश खंडाग्रे,विकास साहू, रोशन जी ने प्रज्ञा गीत संगीत के साथ यज्ञ संचालित किया। रविवार 15 दिसंबर को अंतिम दिन महायज्ञ पूर्णाहुति तथा रक्तदान कैंप का भी आयोजन होगा। गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी के मुख्य प्रबंधक गुलाब राव पांसे, सहायक प्रबंधक ट्रस्टी रामराव सराटकर, कोषाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर, ट्रस्टी श्री प्रशांत पांसे,श्रीमती राधा चिलहाटे, श्रीमती मीरा गावंडे, श्री संजीव त्रिपाठी, सुश्री कांति गुलवासे, श्रीमती वंदना साहू , देवालय प्रबंधक श्रीमती प्रमिला पांसे और गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सभी धर्म प्रेमी समाजसेवी बंधुओ से रक्तदान के साथ-साथ गायत्री महायज्ञ में भी भागीदारी करके पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है। मुख्य प्रबंधक श्री पानसे ने कहा कि गायत्री परिवार के संस्थापक श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने वैज्ञानिक आध्यात्मिक तथा सभी विषयों पर 3200 से अधिक पुस्तक लिखी है जिनमें वर्तमान की और आने वाले समय की सभी समस्याओं के समाधान है उन्होंने बताया कि रविवार को आदर्श विवाह के साथ-साथ गुरु दीक्षा और अन्य संस्कार भी होंगे दीक्षा लेने वाले तथा पूर्व से दीक्षित सभी साधकों को समाज के लिए समयदान,अंशदान देने के साथ-साथ व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान के लिए भी गुरु निर्देशानुसार उपासना, साधना, आराधना नियमित रूप से करना चाहिए तभी घर परिवार की, समाज की सारी समस्याओं का हल निकलेगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!