Sarni samachar: पूर्व दिवंगत पार्षद की प्रथम पुण्यतिथि पर वृद्धा आश्रम मे श्रद्धांजली सभा का आयोजन
सारनी। वार्ड क्रमांक 14 के पूर्व पार्षद स्व० मनोज ठाकुर की प्रथम पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ एव परिजनो ने सारणी वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों का भोजन एवं स्वर्गीय मनोज ठाकुर जी की श्रद्धांजलि दि गई ।
जिसमें परिजनो के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि पार्षदगण उपस्थित थे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक प्रतिनिधी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह ने कहा कि मनोज ठाकुर के देहावसान को 1 वर्ष पूर्ण हुए किंतु मनोज ठाकुर की स्मृतियां स्मृति पटेल पर इस तरह से अंकित है कि मनोज आज भी हमारे बीच उपस्थित है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को नपा अध्यक्ष किशोर बरदे ने श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि मनोज ठाकुर भारतीय जनता पार्टी का जांबाज योद्धा था जिसने हर सम विषम परिस्थितियो में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रंजीत सिह नपा अध्यक्ष किशोर बरदे, जीपी सिह, भीम बहादूर थापा, प्रकाश शिवहरे, ददन सिह राणा, बेबी ठाकूर, योगेश बर्डे, शिबू सिह, सुनंदा पाटिल, विलाश चौधरी, प्रकाश डेहरिया, मनीष धोटे, प्रविण सोनी, सुनील पाटिल, बबलू नर्रे, संजीत चौधरी, निरज साहू, शैलेष ठाकूर, धमेन्द्र राय, सरोज ठाकूर, शशि ठाकूर, सूरज वर्मा, राजेश ठाकूर, आकाश वर्मा, राहूल ठाकूर, संपत पवार, ननकू, देवेन्द्र पवार, दीपक, बंटी, अम्मू राणा, दिनेश यादव उपस्थित थे।