Sarni samachar: नगर पालिका में मासिक वेतन नहीं मिलने से बड़ा संकट सौपा ज्ञापन।

RAKESH SONI

Sarni samachar: नगर पालिका में मासिक वेतन नहीं मिलने से बड़ा संकट सौपा ज्ञापन।

सारणी। नगर पालिका परिषद सारणी में कर्मचारियों का मासिक वेतन शासन के आदेश अनुसार दिनांक 1 तारीख से लेकर 5 तारीख तक हो जाना चाहिए, परंतु आज दिनांक तक कर्मचारियों का वेतन नहीं होने से कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के फीस समय पर नहीं भर पा रहे हैं, एवं जो कर्मचारी अपने व्यक्तिगत कार्य के लिए और घर परिवार में शादी विवाह के लिए पर्सनल ऋण राशि बैंकों से लेते हैं, उसकी किस्त समय पर नहीं कटने के कारण कर्मचारी का सिविल भी खराब हो रहा है, नगर पालिका नगर पंचायत भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा ने बताया कि, कर्मचारी द्वारा शासन के निर्देश अनुसार हर कार्य को ईमानदारी से करके नगर पालिका परिषद सारणी को सम्मानित स्थान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है, जैसे की स्वच्छता अभियान, लाडली बहना योजना, पी .एम. स्व निधि योजना, मतदाता जागरूकता अभियान जैसे अन्य कई योजनाओं का कार्य को ईमानदारी से किया जाता है, इसलिए नगर पालिका के सभी कर्मचारियों को महीने के 1 तारीख से 5 तारीख के बीच मासिक वेतन देना चाहिए, इस समस्या को लेकर सीएमओ साहब के नाम से ज्ञापन दिया गया है, ज्ञापन देने वाले कर्मचारी नगर पालिका भारतीय मजदूर संघ के इकाई महामंत्री निराकार सागर, रंजीत डोंगरे, कामदेव सोनी, राजकुमार गावंडे, अनुराग सहगल, दीपक महोबे, सद्दाम अंसारी, मुरारी यादव, रामकिशोर उइके,रामकिशोर भलावी, चंद्रकला पाल,पप्पी असवारे, प्रवीण अमरवंशी आदि उपस्थित थेl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!