Sarni samachar: जीरो वेस्ट जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों की प्लॉग रन का आयोजन, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रही नपा

RAKESH SONI

Sarni samachar: जीरो वेस्ट जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों की प्लॉग रन का आयोजन, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रही नपा

23 जुलाई तक सतत जारी रहेगा अभियान, स्वच्छ भारत अभियान के तहत किया जा रहा जागरूक।

सारनी। स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसके तहत मंगलवार को स्कूलों में प्लॉग रन का आयोजन कर जीरो वेस्ट जागरूकता अभियान चलाया गया।

स्वच्छ भारत अभियान के नपा सारनी के नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्लॉग रन जीरो वेस्ट जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें स्कूल के छात्र छात्राएं एवं स्वच्छता चौंपियन इत्यादि को सम्मिलित करते हुए ब्रांड एंबेसडर द्वारा गतिविधि कराई गई। इसके अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता अभियान के बिंदुओं पर नगर के नागरिकों को छात्र-छात्राओं एवं स्वच्छता चैंपियन एवं ब्रांड एंबेसडर द्वारा उत्तम स्वास्थ्य पर्यावरण एवं स्वच्छता के संदेश दिए गए। नगर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर लिटिल फ्लावर हाई स्कूल पाथाखेड़ा, शासकीय हाई स्कूल शोभापुर, सेंट फ्रांसिस स्कूल सारनी, केंद्रीय विद्यालय स्कूल सारनी में गतिविधियों का ओजन किया गया। स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर रजनी श्रीवास्तव एवं अजय डांगी ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात समस्त स्कूलों ने एवं छात्र-छात्राओं ने शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने गंदगी न फैलाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं स्वस्थ रहने की शपथ ली। यह अभियान 23 जुलाई 2024 तक निरंतर चलते रहेगा। जिसके अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर कार्य किये जाएगा तथा समस्त अभियान में से जुड़े छात्र छात्राओं, नागरिकगणों एवं स्वच्छता चैंपियनों इत्यादि को सम्मानित कर पुरस्कृत वितरण किया जाएगा

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!