Sarni samachar: जिला अध्यक्ष ने कॉलेज परिसर में लगाये पौधे विद्यार्थियों को दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

RAKESH SONI

Sarni samachar: जिला अध्यक्ष ने कॉलेज परिसर में लगाये पौधे

विद्यार्थियों को दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

सारनी। एक पौधा माँ के नाम अभियान के अंतर्गत भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने शुक्रवार को सारनी के बगडोना सरकारी कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया। जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में विद्यार्थोयो महाविद्यालय परिसर में अशोक, पीपल आम,जामुन,नीम,करंज इत्यादि प्रजाति के लगभग 100 पौधे लगाए। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री कमलेश सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष किशोर वरदे,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मागरदे मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र निगम,विधायक प्रतिनिधि रणजीत सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अविजर हुसैन, जनभागीदारी के सभी सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए युवाओं एवं छात्रों को आगे आना चाहिए। सभी छात्र छात्राएं एक पेड़ माँ के नाम अभियान से जुड़ें एवं अपनी माँ की स्मृति में एक एक पौधा अवश्य लगाएं।भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत बिद्यार्थियों एवं युवाओं के माध्यम से पूरे जिले में डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी तारतम्य में आज सारनी कॉलेज में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया है। कार्यक्रम को महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ रश्मि रज्जक ने भी सम्बोधित किया
। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति सदस्य सतीश बौरासी,रवि देशमुख,शिबू सिंह,रेवाशंकर मागरदे,रमेश खवसे, विन्नी रॉय, अमित गुप्ता,पार्षद भीम बहादुर थापा, योगेश वरदे,गणेश महस्की सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!