Sarni samachar: अभियान के आखिरी दिन ईटाभट्टा कालोनी के सार्वजनिक कुएं की श्रमदान से की सफाई
लोगों को दिलाई जल संरक्षण की शपथ, कुएं का पानी खाली करेगी नपा।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के अभियान के तहत रविवार 30 जून को ईटाभट्टा कालोनी के सार्वजनिक कुएं की सफाई की गई। उक्त कुएं से ईटाभट्टा के लोग निस्तारी का पानी लेते हैं।
नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लगातार जलस्त्रोतों की सफाई की गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि अभियान के तहत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा जन सहयोग से श्रमदान कर जलस्त्रोतों का पुनर्जीवन किया गया। इसी के तहत ईटाभट्टा के सार्वजनिक कुएं की श्रमदान से सफाई की गई। कुएं के भीतर दीवारों में काफी मात्रा में झाड़ियां उग आई थीं। टीम के सदस्यों ने सेफ्टी बेल्ट के सहारे कुएं में उतरकर झाड़ियां निकालीं। इसके बाद पानी के भीतर गिरी डिस्पोजल, बाटलें, ग्लास आदि कचरे को जाली की सहायता से बाहर निकाला। उक्त कुएं के पानी का उपयोग ईटाभट्टा के लोग निस्तारी के लिए करते हैं। इस मौके पर उपयंत्री रविंद्र वराठे, नोडल अधिकारी कमलेश पटेल एवं अन्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।