Sarni samachar: साप्ताहिक यज्ञ में हुई महिला सेवा समिति की बैठक
गुरु दीक्षा तथा पुंसवन संस्कार भी हुए
सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में रविवार् को यज्ञ कार्यक्रम में गुरु दीक्षा एवं पुंसवन संस्कार के साथ-साथ महिला मंडल की बहनों की राष्ट्रीय सेविका समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ सेविका निशा गड़वे दीदी तथा अन्य बहनों रत्नमाला पांसे , शालिनी घानेकर ,हेमलता पांसे प्रियंका काले ,मीनाक्षी दुआ, जागृति सराटकर ने योग, वृक्षारोपण, कुटीर उद्योग लगाने, आत्मनिर्भर बनने ,घर परिवार में संस्कारित वातावरण बनाने ,अपने हितों की रक्षा के लिए विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम आयोजित करते रहने के लिए कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया। मुख्य प्रबंधक गुलाब राव पांसे तथा प्रमिला पांसे ने पुंसवन संस्कार करते समय उत्तम गुण ,कर्म और स्वभाव युक्त संतान प्राप्ति के लिए आवश्यक उपाय बताए तथा गुरु दीक्षा संस्कार में बताया कि दीक्षा लेने के बाद शिष्य को गुरु अनुशासन में चलना आवश्यक है उपासना, साधना, आराधना करना तथा गुरु निर्देशों के अनुरूप चिंतन, चरित्र और व्यवहार को ढालना चाहिए तभी संस्कार कराने का लाभ शिष्य अथवा साधक को प्राप्त हो सकता है । कार्यक्रम के अंत में ट्रस्टी श्रीमती राधा चिल्हाटे ने यज्ञ में तथा बैठक में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्त्ता भाई बहनों का आभार व्यक्त किया।