Sarni samachar: सारनी मंडल में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बाबला शुक्ला
शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि देकर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किया वृक्षारोपण
सारणी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम 23 जून से 6 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदित्य बाबला शुक्ला भाजपा मंडल सारणी के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम के नेतृत्व में मंडल सारणी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम 27 जून को सारणी के शहीद स्मारक में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के मुखिया आदित्य बाबला शुक्ला पहुंचे वृक्षारोपण से पहले जिला अध्यक्ष ने शहीद स्मारक में देश के जांबाज शहीदों को याद करते हुए पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी उनके साथ बैतूल से जिला महामंत्री एवं सारणी मंडल के प्रभारी सुधाकर पंवार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के साथ इस अवसर सर मुख्य रूप से जिला महामंत्री कमलेश सिंह जुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सह संयोजक रंजीत सिंह नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे नपा उपाध्यक्ष जगदीश पंवार सुधा चंद्रा पंजाब राव बारस्कर रविंद्र पांसे भीम बहादुर थापा प्रकाश शिवहरे रेवा शंकर मगरदे शिबू सिंह रविंद्र देशमुख कुबेर डोंगरे विनय मदने सतीश चौरे राजकुमार नागले विलास चौधरी मुकेश यादव मनीष धोटे गणेश मस्की मूलेश रणित विनी राय राहुल कापसे प्रवीण सोनी सोनी एवं मंडल के सभी पदाधिकारी वरिष्ठ नेता गण सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण के कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को संपन्न बनाया।