Sarni samachar: नव वर्ष के अवसर पर संस्कार भारती ने आयोजित की संगीत सभा।

सारनी। संस्कार भारती जिला ईकाई ने हिन्दु नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष्य में संगीत सभा कार्यक्रम का आयोजन विनायक शिशु मंदिर सिविल लाइन में किया। कार्यक्रम के शुरुआत में नटराज पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित मुख्य अतिथी श्रीमति विनीश शर्मा प्राचार्य आर डी पब्लिक स्कूल की उपस्थिती विशेष रही।
श्री ध्रव खाण्डेकर एवं श्री दिनेश खाण्डेकर की तबले पर शानदार जुगलबन्दी, कु. टियाना शर्मा का नृत्य ( शिव स्तुति), कु. समारिया मोटवानी द्वारा नृत्य प्रस्तुति,श्री मोतीराम जवने द्वारा श्रीरामजी के भजन तथा तबला संगत श्री भावेश मालवीय द्वारा तथा बाल कलाकारों द्वारा भजन गायन की भावविभोर करने वाली प्रस्तुतियाँ दी। गायक कलाकार -मयन मंसूरिया, निहाल पारधी,कु. अंशिका द्विवेदी,ओम् देशमुख,तथा ईशान वाघमारे की शानदार प्रस्तुती रही। इस अवसर पर संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत के सह महामंत्री मोतीलाल कुशवाह ने संस्कार भारती के गठन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें कला और साहित्य विधाओ के माध्यम से समाज को जोड़ते हुए राष्ट्र चेतना को जागृत करना है। कला वह है जो बुराई को काटती है और मुक्ती प्रदान करती है। इस अवसर पर संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष श्याम राव महस्की , विद्या ताई निरगुडकर प्रांत संगीत विधा प्रमुख , हेमंत देशपांडे ,यश कुशवाह, श्रीपाद निरगुडकर, मोतीराम जवणे सहित अनेक सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। संस्कार भारती प्रांत के उपाध्यक्ष अंबादास सूने ने बताया कि सोमवार दिनांक 15 अप्रैल को सारनी की बैठक सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में आयोजित की गई है जिसमें सभी पदाधिकारी , विधा प्रमुख, साधारण सदस्यों को उपस्थित होकर आगामी योजना पर विचार विमर्श करेगें ।