Sarni samachar: विश्व पर्यावरण दिवस से गंगा दशहरा तक जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया गया।
सारणी। गंगा दशहरा के अवसर पर “नमामि गंगे” जल गंगा संवर्धन अभियान का आयोजन किया गया। 5 जून से जिलेभर में नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा था। रविवार को ग्राम जाजबोड़ी में अभियान का समापन हुआ। नदी एवं स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर और पौधारोपण कर अभियान का समापन हुआ।
प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार बैतूल जिले 5 विकासखंडों के चयनित ग्रामों में भी पिछले दस दिनों में अलग अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर कुओं, बावड़ियों, नदियों की एवं जल स्त्रोतों की सफाई की गई।
रविवार को इस दस दिवसीय अभियान का समापन हुआ। विकासखंड घोड़ाडोंगरी के ग्राम जाजबोड़ी में स्थित फोकस नदी की साफ सफाई एवं स्कूलों में पौधारोपण किया गया। ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित म.प्र जल निगम मुख्यालय से मुख्य महाप्रबंधक एमके मुदगल एवं परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा से महाप्रबंधक अविनाश दिवाकर, उप महाप्रबंधक बसंत कुमार बेलवंशी, प्रबंधक जनसहभागिता विजय बारेवार, का आगमन हुआ। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि ग्राम सरपंच, ग्रामवासियों एवं संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले सभी ने झाड़ू उठाकर ग्राम में स्थित नदी और उसके आस पास साफ सफाई की। इस दौरान लगभग दो ट्रॉली कचरा निकला साथ ही अंत में गंगे जी की आरती की गई। इसके तत्पश्चात स्कूल परिसर में फलदार पौधे आम,अमरूद के पौधे लगाए गए समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं वर्तमान में चल रही परियोजना संबंधित सभी गतिविधियों पर चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक एमके मुदगल, महाप्रबंधक अविनाश दिवाकर, उप महाप्रबंधक बसंत कुमार बेलवंशी, प्रबंधक जनसहभागिता विजय बारेवार, संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल संस्था कोषाध्यक्ष श्रीमती नंदा सोनी, आईएसए परियोजना प्रबंधक लीलाधर गडेकर एवं सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गया।