Sarni samachar: भगवान जगन्नाथ महाप्रभु रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी तैयारिया जोर शोर से हुई प्रारंभ

RAKESH SONI

Sarni samachar: भगवान जगन्नाथ महाप्रभु रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी तैयारिया जोर शोर से हुई प्रारंभ

उत्कल घासी समाज उत्थान समिति और समस्त सामाजिक धार्मिक व भक्तो द्वारा निकली जायेगी

सारणी। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष में भी महाप्रभु श्री भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 7 जुलाई 2024को आ रही है रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने हेतु बैठक किया । उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला बैतूल के समाज के युवा अध्यक्ष अमित सिंदूर सचिव कीर्ति नायक, राकेश डोंगरे उपाध्यक्ष रवि सिंदूर ने बताया कि भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथयात्रा तिथि अनुसार इस वर्ष 7 जुलाई 2024 को भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी रथयात्रा का महापर्व उत्सव आ रही हैं जिसे देखते हुए एक माह पूर्व से ही उत्कल घासी समाज उत्थान समिति के वरिष्ठ अध्यक्ष परमानंद सिंदूर कार्यकारी अध्यक्ष चम्पेश्वर डोंगरे उपाध्यक्ष पीतम सिंदूर घनिष्ठ कुमार जी की अध्यक्षता में जगन्नाथ मंदिर सारनी में बैठक रखी गई जिसमे उत्कल घासी समाज के सभी पदाधिकारियों सदस्यों ने चर्चा परिचर्चा विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया किया गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से हिंदू रीति रिवाजों विधि विधान परंपराओ पूजन हवन स्नान नैवेद्य भोग प्रसाद भंडारा इत्यादि किया जाने के बाद भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी के श्रंगार के बाद भगवान अपने बहन माता सुभद्रा जी और बड़े भाई भलभद्र जी के साथ अपने रथ में गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ विराजित होकर अपने श्री मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए अपने भक्तो को दर्शन देकर सभी को अपना आशीर्वाद देंगे । उन्होंने बताया की सारनी नगर में सभी लोग मिलजुल कर हर उत्सव पर्व त्यौहार मानते है जिसे देखते हुए सारनी की सभी अन्य उत्कल घासी समाज सारनी पाथाखेड़ा शोभापुर के अन्य साथी सामाजिक संगठन संस्थाओं व नगर के समस्त सामाजिक धार्मिक संगठनों संस्थाओं धर्म प्रेमियों भगवान जगन्नाथ भक्तो को जगन्नाथ मंदिर में बैठक बुलाकर सूचना निमंत्रण एक रथयात्रा को हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से किए जाने हेतु सुझाव सहयोग साथ लेकर आगामी बैठक में सूचना कर कार्य को किया जाना तय किया गया बैठक दौरान भंडारा प्रसाद व्यवस्था , रथ सज्जा , मंदिर सजावट , रंग रोगन टेंट डेकारेशन ढोल नगाड़े बैंड बाजा इत्यादि व्यवस्थाओं पर चर्चा परिचर्चा विचार विमर्श कर कुछ व्यवस्था भी कार्यक्रताओ को जबाबदारी सोपी गई ।इस बैठक में उत्कल घासी समाज उत्थान समिति वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष रंजीत डोंगरे सचिव निराकार सागर , सत्यभान डोंगरे, वरिष्ठ सचिव धनिष्ठ कुमार , सुरेशन नागेश कोषाध्यक्ष चंद्रकांत सोनी ,धुर्वा सोना , लव डोंगरे , राजेंद्र सागर, शिवम नागेश, सत्यम नागेश , अर्जुन सिंदूर अजय सिंदूर, उत्तम सोना आशीष डोंगरे , जय सिंदूर , दयानिधि नागेश ,आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!