Sarni samachar: जल जीवन मिशन आई.एस.ए कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन
सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा म. प्र जल निगम मध्यप्रदेश शासन का उपक्रम जल जीवन मिशन परियोजना कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान विगत माह में की गई गतिविधियों की जानकारियां ली गई एवं अगामी माह में होने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई।
साथ ही पिछले कार्य के दस्तावेज लिए गए। बैठक में उपस्थित पी आई यू छिंदवाड़ा से प्रबंधक जन सहभागिता विजय कुमार बारेवार जी का आवागमन हुआ। उक्त कार्यक्रम में सभी कार्यर्ताओ का परिचय लिया गया एवं योजना से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गई। सभी कार्यकर्ता द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए इसे और बेहतर ढंग से करने की इक्षा जाहिर किया। उक्त मिशन में गढ़ा,मेंढ़ा,वर्धा,घोघरी,अपर वेदा, समूह जल प्रदाय योजना बैतूल जिसकी परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा म.प्र एवं क्रियान्वयन सहायक संस्था ग्राम भारती महिला मंडल बैतूल है इस परियोजना में 3 जिले के 227 ग्राम चयनित किए गए है जिससे इस परियोजना द्वारा इन ग्रामों को लाभांतित किया जाएगा। आज की समीक्षा बैठक में मुख्य चर्चा अगामी गतिविधियां कार्य जैसे VWSC समिति को मजबूत बनाना एवं बैंक खाते खुलवाना आदि। समीक्षा बैठक के तत्पश्यात विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमान विजय कुमार बारेवार जी द्वारा सभी विकासखंड के कार्यकर्ताओं ग्राम में लगवाने हेतु पौधे वितरित किए। एवं विकासखंड बैतूल के ग्राम पंचायत लापाझिरी में वृक्षारोपण किया गया एवं पानी की टंकी की सफाई की गई ग्राम टिगरिया में वृक्षारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक जन सहभागिता विजय कुमार बारेवार , परियोजना प्रबंधक श्रीमान लीलाधर गडेकर एवं समस्त टीम की उपस्तिथि रही।