Sarni samachar: योगेंद्र ठाकुर को क्षेत्रीय संयोजक मनोनीत किया।

सारनी। यूनाइटेड फोरम फार पावर जनरेटिंग एवं इंजीनियर्स के प्रांतीय अध्यक्ष व्ही.के.एस.परिहार ने यूवा इंजीनियर योगेंद्र ठाकुर को सारनी क्षेत्र के लिए फोरम का संयोजक मनोनीत किया है।
यूनाइटेड फोरम उत्पादन क्षेत्र सारनी के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि फोरम के प्रांतीय अध्यक्ष व्ही.के.एस.परिहार भोपाल से सारनी संगठनात्मक दृष्टि से फोरम को और अधिक संगठित करने के लिए पहुंचे। बैठक अपर रेस्ट हाउस में रखी गई। इसके पूर्व श्री परिहार और विक्रम सिंह बादल भोपाल से सीधे मठारदेेव बाबा के दर्शन के लिए गये। बैठक में फोरम के 17 सूत्रीय मांग पत्र पर सकारात्मक चर्चा कर आने वाले 2-3 माह में फोरम आंदोलन करने की तैयारी में है। इस अवसर पर सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार, एस एन सिंह, पियूष गुप्ता, नरेश पनवार, यशवंत वराठे, सेवानिवृत्त ए एन सिंह, एस आर बडोदे, डी डी देशमुख, अंबादास सूने,अनिल शर्मा, और दीपक वर्मा, आशीष बाथरी, नरेंद्र गुर्जर, विशेष रतले, रोहित शर्मा,संजय जोशी, जगदीश साहू,अमित सल्लाम, किंशुक नामदेव, राजकुमार श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम शरणागत उपस्थित हुए।