Sarni samachar: नपा कर्मचारियों ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा ना करने का संकल्प, राष्ट्रीय नशामुक्ति हेल्पलाइन 14446 की दी जानकारी

RAKESH SONI

Sarni samachar: नपा कर्मचारियों ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा ना करने का संकल्प, राष्ट्रीय नशामुक्ति हेल्पलाइन 14446 की दी जानकारी

मद्यपान, मादक पदार्थों एवं विभिन्न प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु किया जागरूक।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार 31 मई 2024 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया।

नगर पालिका सभाकक्ष में शुक्रवार दोपहर 2 बजे सभी अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, प्रभारी अधिकारी केके भावसार, उपयंत्री रविंद्र वराठे, नितिन मीणा, हितेश शाक्य समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री भावसार ने कहा कि तंबाकू, मद्यपान, नशीली दवाएं एवं विभिन्न प्रकार के नशे के पदार्थ मानव जीवन के लिए खतरा है। इससे विभिन्न घातक बीमारियां होती हैं। उन्होंने बताया कैंसर, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, किडनी, लीवर की बीमारियों के अलावा हाईपर टेंशन एवं ब्रेन की बीमारियों से व्यक्ति ग्रसित हो सकता है। इसलिए सभी प्रकार के नशों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को नशे से दूर करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। साथ ही उसकी लत को दूर करने में मदद करनी चाहिए। इसके लिए शासन ने राष्ट्रीय नशामुक्ति हेल्प लाइन क्र. 14446 स्थापित की है। इस नंबर पर फोन कर मदद ली जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान रंजीत डोंगरे ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को संकल्प दिलाया। इस अवसर पर महेश शर्मा, दिलीप भालेराव, सुखदेव बोरहपी, राजेश बगाहे, तीरथ वरकड़े, प्रह्लाद देशमुख, श्रीपत काटोलकर, आरएस सतवंशी, कमल चौरे, संतोष धोटे, लक्ष्मण पंडाग्रे, उमेश परते, कमल बिहारे, चंद्रकला पाल, शिवानी दास, सोनम गोहे, पप्पी अश्वारे, अनिता लोखंडे, सद्दाम अंसारी, प्रवीण आम्रवंशी, दीपक मोहबे, मुरारी यादव, अनिता समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!