Sarni samachar: स्नेहा सोनी ने बढ़ाया बैतूल जिले का गौरव
सारणी। संस्था की भूतपूर्व छात्रा स्नेहल पिता राजेश सोनी, माता चित्रा सोनी जो विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान स्ट्रीम में अध्यनरत थी। सारनी के सरस्वती विद्या मंदिर से कक्षा ग्यारहवीं तक की पढ़ाई करने के बाद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी
में हायर सेकेंडरी स्तर की पढ़ाई करके कक्षा 12वीं में सत्र 2015 में पूरे विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया था। छात्रा ने कक्षा 12वीं के बाद मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर (MPMSU Jabalpur) से मेडिकल की पढ़ाई की। BAMS की परीक्षा में पूरे मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा ने 1100 में से 965 अंक अर्जित किये। छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि से माता-पिता, गुरुजनों और सारनी नगर को गौरवान्वित किया। उल्लेखनीय है की छात्रा के पिता राजेश सोनी सारनी में शॉपिंग सेंटर में पान की दुकान चलाकर अपनी जीविका चलाते हैं