Sarni samachar: दिव्यांग हितग्राहीयो की डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा संपन्न हुई

सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा दिव्यांग जनों हेतु कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 60 हितग्राही को डाटा एंट्री ऑपरेटर ट्रेड के 2 बेचो में तीन माह का प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें दिव्यांग हितग्राही प्रथम बैच में 30 में से 29 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में दिनांक 24/05/24 को उपस्थित हुए, तथा दिनांक 25/05/24 को द्वितीय बैच में 30 में से 30 हितग्राहियों ने अत्यधिक उत्सुकता के साथ दिल्ली से आए परीक्षक श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह SHL pvt. Ltd के द्वारा परीक्षा संपन्न हुई। श्रीमान धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बच्चो एवं संस्था की प्रशंसा की गई। प्रशिक्षक द्वारा प्रत्येक बच्चो से विस्तृत जानकारी ली एवं डॉक्यूमेंट देखे गए। संस्था अध्यक्ष द्वारा उपस्थित दोनो दिनों के हितग्राहियों को उत्तम परीक्षाफल के साथ आगे कार्य करने के लिए कहा तथा भविष्य में आत्मनिर्भर बनने के लिए शुभकामनाएं दी। परीक्षा में परीक्षक श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह संस्था प्रमुख श्रीमती भारती अग्रवाल तथा प्रशिक्षक बिंदेश्वरी यादव के साथ हितग्राहियों को लाने ले जाने तथा उनके सहयोग हेतु संस्था के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।