Sarni samachar: तवा थ्री माइन के लिए शुरू हुई खुदाई सांसद-विधायक के प्रयास से सैकड़ो लोगों को मिलेगा रोजगार।

RAKESH SONI

Sarni samachar: तवा थ्री माइन के लिए शुरू हुई खुदाई

सांसद-विधायक के प्रयास से सैकड़ो लोगों को मिलेगा रोजगार।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

सारनी। विधायक डॉ योगेश पण्डागरे एवं सांसद दुर्गादास उइके के संयुक्त प्रयास से तवा थ्री माइन के लिए खुदाई का कार्य प्रारंभ हो गया है। दिल्ली में कोयला मंत्री से मिलकर नई कोल माइन की मंजूरी दिलाने की बात हो या फिर माइन के लिए जमीन के अधिग्रहण की,

Contents
Sarni samachar: तवा थ्री माइन के लिए शुरू हुई खुदाईसांसद-विधायक के प्रयास से सैकड़ो लोगों को मिलेगा रोजगार।सारनी। विधायक डॉ योगेश पण्डागरे एवं सांसद दुर्गादास उइके के संयुक्त प्रयास से तवा थ्री माइन के लिए खुदाई का कार्य प्रारंभ हो गया है। दिल्ली में कोयला मंत्री से मिलकर नई कोल माइन की मंजूरी दिलाने की बात हो या फिर माइन के लिए जमीन के अधिग्रहण की,सांसद डीडी उइके एवं विधायक डॉ पण्डागरे ने हर मोर्चे पर लगातार प्रयास किया । क्षेत्र को दोनों जनप्रतिनिधियों ने साथ में मिलकर वह सभी प्रयास किये जो माइन खुलने के लिए आवश्यक था।गांधी ग्राम, निलगढ़ एवं डगडगा गांव में डब्लू सी एल के अधिकारियों को साथ मे लेकर ग्रामवासियों और किसानों के साथ डॉ पण्डागरे लगातार बैठके की एवं उन्हें जमीन अधिग्रहण के लिए सहमत किया अब गांधीग्राम के पास डब्लू सी एल द्वारा तवा थ्री कोल परियोजना के लिए पूरे विधि विधान से पूजन कर खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। दो दशक के लंबे अंतराल के बाद क्षेत्र में कोयले की नई खदान खुलने जा रही है एवं क्षेत्रवासियों में रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद जगी है। जनप्रतिनिधियों ने साथ में मिलकर वह सभी प्रयास किये जो माइन खुलने के लिए आवश्यक था। भारत सरकार के कोयला मंत्रालय एवं वन मंत्रालय से स्वीकृति के बाद गांधीग्राम के पास डब्लू सी एल द्वारा तवा थ्री कोल परियोजना के लिए खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह न बताया कि क्षेत्र में लंबे अंतराल के बाद कोयले की नई खदान खुलने जा रही है एवं क्षेत्रवासियों में रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद जगी है।

सांसद डीडी उइके एवं विधायक डॉ पण्डागरे ने हर मोर्चे पर लगातार प्रयास किया । क्षेत्र को दोनों जनप्रतिनिधियों ने साथ में मिलकर वह सभी प्रयास किये जो माइन खुलने के लिए आवश्यक था।

गांधी ग्राम, निलगढ़ एवं डगडगा गांव में डब्लू सी एल के अधिकारियों को साथ मे लेकर ग्रामवासियों और किसानों के साथ डॉ पण्डागरे लगातार बैठके की एवं उन्हें जमीन अधिग्रहण के लिए सहमत किया अब गांधीग्राम के पास डब्लू सी एल द्वारा तवा थ्री कोल परियोजना के लिए पूरे विधि विधान से पूजन कर खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। दो दशक के लंबे अंतराल के बाद क्षेत्र में कोयले की नई खदान खुलने जा रही है एवं क्षेत्रवासियों में रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद जगी है। जनप्रतिनिधियों ने साथ में मिलकर वह सभी प्रयास किये जो माइन खुलने के लिए आवश्यक था। भारत सरकार के कोयला मंत्रालय एवं वन मंत्रालय से स्वीकृति के बाद गांधीग्राम के पास डब्लू सी एल द्वारा तवा थ्री कोल परियोजना के लिए खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह न बताया कि क्षेत्र में लंबे अंतराल के बाद कोयले की नई खदान खुलने जा रही है एवं क्षेत्रवासियों में रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद जगी है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!