Sarni samachar: दिव्यांग प्रशिक्षणार्थियों मैं प्रतियोगिता का आयोजन।
सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल मैं दिव्यांग प्रशिक्षार्थियों का डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं पिकल मेकिंग का प्रशिक्षण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय विभाग के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें हितग्राही अत्यधिक उत्सुकता के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं प्रशिक्षण को रोचक बनाने के लिए तथा दिव्यांगो का मनोबल बढ़ाने के लिए संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर उनका उत्साहवर्धन पारितोषिक देकर किया जा रहा है इसी तारतम में हितग्राहियों से 1 मिनट शो तथा अपने भविष्य की कार्य योजना पर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई। 1 मिनट शो में फिल्मी गाने, भजन,नकल, डांस, गजल, ढोलक बजाना, जानवरों की आवाज,पक्षियों की आवाज, संस्था के कार्यकर्ताओं की नकल प्रस्तुत की गई ।जिसमें प्रथम स्थान पर बबीता एवं अब्दुल रहे द्वितीय स्थान पर उषा एवं युग रहा तृतीय स्थान पर जागृति एवं प्रमिला रही सांत्वना पुरस्कार में सोनाली, करिश्मा,दीपक, दीपेश शर्मा, दीपिका, प्रीति एवं सुनील रहे। इन्हें विशेष पुरस्कार दिया गया। शेष सभी बच्चों को पेन दिए गए ।सभी प्रशिक्षणाथी पुरस्कार पाकर अत्यधिक खुश हुए ।यहां प्रशिक्षण के साथ-साथ हमें अन्य जानकारियां दी जा रही है। साथ ही समय-समय पर पुरस्कार भी मिल रहे हैं।बच्चों द्वारा दिव्यांगों पर इतना उत्कृष्ट प्रशिक्षण संचालित करने के लिए संस्था को बार-बार धन्यवाद दिया गया। भविष्य में इस प्रकार प्रशिक्षण देने के लिए संस्था प्रमुख से आग्रह किया गया। संस्था प्रमुख द्वारा यथासंभव सहयोग के लिए कहा गया कार्यक्रम मे संस्था से श्रीमती भारतीअग्रवाल, ग्राम भारती महिला मंडल अध्यक्ष प्रशिक्षिका बिंदेश्वरी यादव और कांती सिंह उपस्थित थी।