Sarni samachar: ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त कर्मचारीयो का किया सम्मान।

RAKESH SONI

Sarni samachar: ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त कर्मचारीयो का किया सम्मान।

सारनी। सेवानिवृत्त कर्मचारीयो की उत्कृष्ट सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता है। सतपुडा ताप विद्युत गृह ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन कीर्तिमानो में आपका भी सहयोग रहा है इसलिए आपकी उत्कृष्ट सेवाओ को भुलाया नही जा सकता है। मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत नरेश पनवार उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एंव प्रशासन ने किया। सेवानिवृत्त करमचारियो को शाल श्रीफल और मिष्ठान विभाग की ओर से भेंट किया गया। स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से नंदकिशोर साहू, रुपलाल मोंगरकर, मुरारीलाल मालवीय, किशोर अतागरे, विश्वास कवडकर,राजकुमार मानकर, नामदेव धोटे को शाल श्रीफल मिष्ठान और स्व सुरक्षा निधी समिती के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समिती के सचिव बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के ताप विद्युत एवं जल विद्युत गृह में समिती काम कर रही है। नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान किया जाता है। आश्रित परिवार के सदस्य का बैंक खाते की फोटो कापी, मृत्यु प्रमाणपत्र और कार्यालय की अधिकृत सूचना आवश्यक है। समिती सहयोग राशि सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित कर देती है। सदस्य के आई सी यू में एडमिट होने पर साठ हजार रुपए का आर्थिक सहयोग उपचार हेतु बिना ब्याज के दिया जाता है। सदस्य के ड्यूटी ज्वाइन करने पर किश्तों में यह राशि वेतन से कटौती कर समायोजित की जाती है। समिती कंपनी प्रशासन के सहयोग से सिरमौर क्षेत्र के कार्मिकों को अपडेट कर नये सदस्य बनाने का प्रयास किया है । अप्रैल माह से जल विद्युत गृह से भी अंशदान प्राप्त होगा।इस अवसर पर मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुभाष चंद्र गुप्ता, अधीक्षण अभियंता डी पी मिश्रा , उल्हास देशमुख ,एस एन सिंह,मुख्य रसायनज्ञ पीयूष गुप्ता ,दिनेश शर्मा, योगेन्द्र ठाकुर, जितेन्द्र वर्मा,सुरेश खवसे सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन गोपाल अरोरा ने करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!