Sarni samachar: कोल माइन मज़दूर यूनियन का 11वा क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित
सारणी। लाल झंडा कोल माइन मज़दूर यूनियन का 11 वा क्षेत्रीय सम्मेलन ऑफिसर्स क्लब पाथाखेड़ा में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जगदीश दिगरसे ने की कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव एवं राज्य कमेटी महासचिव प्रमोद प्रधान जी ,वेकोलि महासचिव जी .रामन्ना ,वेकोलि उपाध्यक्ष डी के दत्ता जी ,राज्य कमिटी सदस्य कालिका प्रसाद जी , पेंच कन्हान से अध्यक्ष अमरनाथ जी , महासचिव मीर हसन जी उपस्थित थे । कार्यक्रम में चुनाव के दौरान अध्यक्ष जे .विवेगानंदन महामंत्री गणेश गुजरे एवं कोषाध्यक्ष चंदन राय को चुना गया।
Advertisements
Advertisements