Sarni samachar: अनुशासन का व्यक्तिगत जीवन में भी महत्व है – तिवारी
सारनी। सी एम राइज विधालय घोड़ाडोंगरी में 10 दिवसीय समर कैम्प की शुरुआत 27 अप्रैल से हुई। प्रति दिन लगभग 200-250 छात्र छात्राएं इस कैम्प में भाग लेकर विभिन्न विधाओ के विशेषज्ञ टीचर से प्रशिक्षण ले रहे हैं। विद्यालय डाक्टर इंजीनियर्स बनाने के लिए नही है, अपितु अनुशासित नागरिक बनाना लक्ष्य है उक्त विचार श्री विवेक तिवारी प्राचार्य सी एम राइज विधालय घोड़ाडोंगरी ने समर कैम्प के तीसरे दिन व्यक्त किए। श्री तिवारी जी ने बताया कि सबेरे 8 से 10 बजे तक समर कैम्प का कार्यक्रम रहता है। जिसमें प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत होती है। उसके बाद शारीरिक कार्यक्रम 40 मिनट सोनू ठाकुर करवाते हैं। इसके बाद एक घंटे चित्रकला, पेंटिंग , ड्राइंग , डांस, की क्लास विशेषज्ञ टीचर लेते हैं । जो विधाओ की बारीकियां सीखाते हैं। तीसरे दिवस के अवसर पर संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत के उपाध्यक्ष अंबादास सूने ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य शिक्षा प्राप्त करना है। हम अपने उद्देश्य से नहीं भटके और अनुशासन में रहते आगे बढ़ कर अपने नगर, विद्यालय, परिवार का नाम रोशन करे।” चंदन है इस देश की माटी तपो भूमि हर ग्राम है” इस का गीत का सुंदर गायन भी श्री सूने द्वारा किया गया। इस अवसर पर सी एम राइज विधालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।