Sarni samachar: सांसद पद के प्रत्याशी दुर्गादास उईके ने किया सारनी में जनसंपर्क आहुजा परिवार में किया भोजन।

RAKESH SONI

Sarni samachar: सांसद पद के प्रत्याशी दुर्गादास उईके ने किया सारनी में जनसंपर्क आहुजा परिवार में किया भोजन।

सारनी। नगर में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बैतूल हरदा हरसूद के भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उईके ने आमला सारनी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के साथ नगर पालिक सारनी के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर देवतुल्य बहनों भाईयो से आत्मीय भेट की जनसंपर्क के दौरान वे वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश आहुजा के घर पहुंचे जहां उन्होंने भोजन किया दुर्गादास उईके ने कहा की आहुजा परिवार से मेरा पुराना नाता रहा है

आज सारनी में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो स्वर्गीय हरिचंद आहुजा जी को नहीं जानता होगा वे सारनी में एक ऐसे व्यक्ति थे जो हमेशा गरीबों की सेवा की बात हो या गौ माता की सेवा की बात हो तो सबसे पहले स्वर्गीय हरि आहुजा जी का नाम आता है
आहूजा निवास पहुंचे पूर्व विधायक अलकेश आर्य ने कहा की जग्गी आहुजा मेरे बाल मित्र रहे हैं हम दोनों बैतूल में कॉलेज में साथ में अध्यनरत थे
श्री उईके गायत्री परिवार से जुड़े होने के नाते आहुजा परिवार से 45 वर्ष पुराने जीवंत रिश्तों एवम पुरानी बातों को याद करते हुए कई भावुक हुए उन्होंने कहा की मुझे आज भी याद है की मकर संक्रांति पर मठारदेव तलहटी मंदिर पर जो विशाल भंडारा होता है उसकी शुरूआत भी स्वर्गीय हरिचंद आहुजा ने हो की थी आहुजा निवास पर जगदीश आहुजा एवम अलका आहुजा ने सांसद श्री उईके को शॉल श्रीफल भेंटकर पुनः बड़ी जीत के साथ विजय होने एवम राजनैतिक जीवन में और ऊंचाइयों पर पहुंचने का आशिर्वाद भी दिया
इस दौरान उनके साथ आमला सारनी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे बैतूल के पूर्व विधायक अलकेश आर्य भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवार वरिष्ठ नेता पी जे शर्मा भाजपा नेता राजेश आहुजा विधानसभा संयोजक किशोर बरदे मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम रंजीत सिंह देवीदास श्याम मदान महेंद्र सराटकर कृष्णा साहू राहुल कापसे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!