Sarni samachar: दुकानों में मिली अमानक स्तर की पॉलीथीन, नगर पालिका की टीम ने किया 1800 का जुर्माना, नगर पालिका ने गठित किए निगरानी दल

RAKESH SONI

Sarni samachar: दुकानों में मिली अमानक स्तर की पॉलीथीन, नगर पालिका की टीम ने किया 1800 का जुर्माना, नगर पालिका ने गठित किए निगरानी दल

खुले में मांस, मछली एवं अंडा बेचने वालो पर भी करवाई, बाजारों में जाकर की टीम ने करवाई, पालीथीन की बजाय घरों से थैले लाने का किया आग्रह।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन के उपयोग पर प्रतिबंध का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद सारनी की टीम ने बुधवार को अमानक पालीथीन का उपयोग करते पाए जाने पर नगर पालिका की टीम ने दुकानदारों पर जुर्माना किया। अमानक पालीथीन जब्त किए गए।

नगर पालिका परिषद सारनी के स्वच्छ भारत अभियान के नोडल ऑफिसर केके भावसार ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 मेरा शहर मेरी पहचान के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम के निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध हेतु मार्च माह से सतत जागरूक अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ही नपा की टीम ने बाजारों में जांच की तो अमानक स्तर के पालीथीन में सामग्री बेचते दुकानदार मिले। इन पर चलानी कार्रवाई कर 1800 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा सतत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें साप्ताहिक बाजारों दुकानों एवं नागरिकों को प्लास्टिक की डांडिया, प्लास्टिक स्टीकर, थर्माकोल, प्लास्टिक की प्लेट, कटोरी, चम्मच, प्लास्टिक के झंडे, प्लास्टिक के स्ट्रॉ, एवं पी.वी.सी. बैनर के उपयोग करने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में नागरिकों एवं व्यापारी दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान 2024 जून माह तक निरंतर चलाया जाएगा जिसमें नागरिक को, व्यापारियों, दुकानदारों, साप्ताहिक बाजार, फल मार्केट, मटन मार्केट, इत्यादि में निगरानी दलों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन दुकानदार द्वारा देते पाए जाने पर या दुकानों पर रखने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।नगर पालिका की सहयोगी संस्था कल्पतरु ग्रामोद्योग समिति भोपाल के सदस्यों द्वारा भी नागरिकों को कपड़े से बने बेग का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बाजारों में खुले में मांस, मछली अंडे बेचने वालो पर भी सतत कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!