Sarni samachar: राज्य शासन की बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर
बच्चों ने माता-पिता एवं विद्यालय का गौरव बढ़ाया
सारणी। सरस्वती विद्या मंदिर सारणी के कक्षा पांचवी और आठवीं के भैया बहनों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाया है
कक्षा पंचम में सभी बच्चे पास हुए
जिसमें बहन नैना रजक ने 85 % अंक के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया
एवं द्वितीय स्थान पर भैया भैया कार्तिक मर्सकोले रहे
जिन्होंने 84 %अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया
इसी प्रकार कक्षा अष्टम में विद्यालय का 99% रिजल्ट रहा
प्रथम स्थान पर भैया साहब कुरैशी 80% अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम रहे
द्वितीय स्थान पर बहन शीतल डोंगरे ने 79.5 अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
इसी प्रकार सभी भैया बहन अच्छे अंकों के साथ कक्षा में उन्नत हुए।
सभी भैया बहनों को आचार्य परिवार ने *शुभकामनाएं बधाई* दी कक्षा पंचम की कक्षा चार सुश्री आशा उपराले की कक्षा का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा
उन्हें विद्यालय की समिति द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई
श्रीमती निशिता बर्थडे कक्षा अष्टम का परीक्षा परिणाम भी 99% रहा उन्हें भी समिति ने शुभकामनाएं प्रेषित की
आचार्य परिवार एवं भैया बहनों में उत्साह एवं हर्ष का विषय है। बच्चों ने अपनी लगन और मेहनत से नगर में उत्तम परीक्षा परिणाम के माध्यम से विद्यालय एवम अपने माता-पिता का नाम गौरवान्वित किया है बच्चों के माता-पिता एवं परिवार को भैया बहनों को विद्यालय के *प्राचार्य श्री चंद्रशेखर टैगोर*
ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की सभी भैया बहनों को घर पहुंच कर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई