Sarni samachar: स्वं विजय कुमार खंडेलवाल जी की जन्म जयंती के अवसर पर हुआ मैत्री मैच आर जे इलेवन ने एसडी इलेवन को 16 रनो से हराया

RAKESH SONI

Sarni samachar: स्वं विजय कुमार खंडेलवाल जी की जन्म जयंती के अवसर पर हुआ मैत्री मैच आर जे इलेवन ने एसडी इलेवन को 16 रनो से हराया

बैतूल जिले के विकास को दिशा देने वाले जनप्रतिनिधि थे स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल – रंजीत सिंह

सारनी। बैतूल जिले के पूर्व सांसद और जिले के विकास पुरुष के नाम से प्रख्यात स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल की जन्म जयंती के अवसर पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा पर स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में मैत्री मैच एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रंजीत सिंह ने कहा कि बैतूल जिले के विकास को दिशा देने वाले जनप्रतिनिधि स्व० विजय कुमार खंडेलवाल जी थे जिन्होंने पिछड़े और आदिवासी जिले में चौमुखी विकास किया जो इसलिए उन्हें बैतूल जिले के विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है उनके नाम से पिछले 14 वर्षो से राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 64 टीम 1500 खिलाड़ी अपने प्रतिभा का पर्दशन कर रहे है जो मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा प्रतियोगिता है। श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम का संचालन सुधा चन्द्रा एव इस श्रदांजली सभा मे मुख्य रूप से जन आर्दश स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक बहादुर थापा सुधा चंद्रा प्रकाश शिवहरे जगदीश पवार संजीत चौधरी उपस्थित थे।
स्व० विजय कुमार खंडेलवाल जी की जन्म जयंती के अवसर पर जन आदर्श स्पोटस क्लब के तत्वाधान में फ्रेंडशिप मुकाबला खेला गया इस मैत्री मैच एसडी इलेवन और आरजे इलेवन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें टॉस जीतकर आर जे इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए और एस डी इलेवन को 107 रनों का लक्ष्य दिया 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस डी इलेवन ने काफी अच्छी शुरुआत की मगर बीच के ओवरों में लड़खड़ा गई और मुकाबला 16 रन से हार गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रोहित दास रहे जिन्होंने शानदार 20 गेन्द पर 27 रन और 3 विकेट लेने पर जन आर्दश स्पोटस क्लब के संरक्षको ने पुरुस्कार दिये। मैत्री मैच दोनों टीमों की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ीयो में मुलायम यादव , गणेश महस्की, अजेन्द्र अमरूते, योगेश बरडे,रोहित दास , सुजीत सिंह, धर्मेंद्र ,अजय विश्वकर्मा ,महेंद्र पटने,अभिषेक वर्मा,पप्पू, अभिनव पवार ,जानिब,विशाल शर्मा,अंचलेश,फैजल खान,दानिश खान,शुभम जैन, गड्डी,दीपक, और अन्य बहुत सारे खिलाड़ियों ने इस मैच में शिरकत की।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!