Sarni samachar: भाजपा मंडल सारणी में मनाया गया पूर्व सांसद की जयंती।
जिले के विकास पुरुष के नाम से जाने जाते स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल – पी जे शर्मा।

सारणी। जिले के विकास पुरुष स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल की जन्म जयंती का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता पी जे शर्मा ,रणजीत सिंह ,कमलेश सिंह, किशोर बर्,दे सुधा चंद्रा, नागेंद्र निगम, जगदीश पवार, प्रकाश शिवहरे , रवि पांसे के आतिथ्य में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर ,माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पी जे शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जिले के विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं ।आज जिन विकास को हम मोदी जी के नेतृत्व में आगे लेकर जा रहे हैं इन सभी विकास की शुरुआत स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल ने बैतूल जिले में प्रारंभ की थी ।घर-घर जल योजना ,रोड से रोड जोड़ो योजना, गांव में तालाबों का विकास, इस सब कार्य को स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी के द्वारा शुभारंभ किया गयाथा ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रंजीत सिंह ने विजय कुमार खंडेलवाल जी के छाया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी ने भाजपा रूपी बीज का जो पौधा रोपण किया था आज विशाल वट वृक्ष के रूप में पूरे बैतूल जिले में भाजपा रूपी छाया सभी को प्रदान कर रहा है ।
नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि स्वर्गीय कुमार खंडेलवाल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद के रूप में जिले में छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को पार्टी के रीति नीति से परिचय कराया और उन्हीं के द्वारा किए गए कार्यकर्ताओं से स्नेह का व्यवहार ही आज भारतीय जनता पार्टी का यह विशाल रूप जिले में देखने को मिलता है ।
भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल के साथ कार्य किए गए अपने उन पुराने दिनों को कार्यकर्ताओं के बीच साझा किया । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पुष्पांजलि समापन होने के पश्चात बाबा मठरदेव वृद्ध आश्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने वरिष्ठ नेतृत्व के साथ मिलकर बाबा मठआरदेव वृद्ध आश्रम में निवास कर रहे हैं, माता-पिता स्वरूप वृद्ध जनों को सेवा दिवस के रूप में भोजन प्रसादी का वितरण किया । सभी वृद्ध जनों के चरण छूकर आशीर्वाद लिया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंजाब राव,भीम बहादुर थापा विनय मदन, मुकेश यादव, राहुल कापसे ,बिन्नी राय ,राजा साहू ,विलास चौधरी मुलेश रणित रॉनित,गोलू राजपूत जगदीश आहूजा, विन्नी राय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे